कोरबा। एक मरीज की मौत के मामले में जेके हॉस्पिटल के संचालक डॉ. जे के लहरे व अन्य के विरुद्ध थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है।
वर्तमान थाना सिविल लाईन रामपुर में तत्कालीन चौकी रामपुर थाना सिटी कोतवाली में दर्ज मर्ग क्र. 39/2022 धारा 174 जा.फौ. की जांच पर यह एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक संतोष कुमार डनसेना पिता रामदयाल 47 वर्ष, निवासी ग्राम करनौद थाना बम्हनीडीह, जिला जाजंगीर-चांपा को ईलाज हेतु 13 मार्च 2022 को शाम 5 बजे जेके हास्पीटल आईटीआई रामपुर कोरबा में भर्ती कराया गया था। यहां कुछ देर बाद 5: 32 बजे मरीज की मौत हो गई। जेके हास्पीटल के संचालक जेके लहरे एवं हास्पीटल के अन्य स्टाफ के द्वारा लापरवाही पूर्वक ईलाज करने से मृत्यु होने का आरोप लगाते हुए परिजन शव लेने से इनकार कर दिए। रात 10:20 बजे स्टाफ मनीष पटेल ने रामपुर चौकी में आवेदन दिया।
👉 टीम गठित कर जांच कराई गई

पुलिस ने पंचानों एवं परिजनों के बयान दर्ज किए। मामला गर्माने पर जिला अस्पताल कोरबा के द्वारा जांच हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा मृत्यु लापरवाही पूर्वक ईलाज करने से होना बताया गया। इस टीम में डॉ. श्रीमती सीकेसिंह (DHO), डॉ. कुमार पुष्पेश (DMO), डॉ. अतिक सिद्धकी (N.O.NHA) शामिल थे। टीम द्वारा जे के हास्पीटल के डाक्टर द्वारा लापरवाही पूर्वक ईलाज करने से मृत होना बताया गया। मर्ग जांच में यह रिपोर्ट मिलने उपरांत जिला लोक अभियोजन अधिकारी कोरबा से पुलिस द्वारा विधिक राय लिया गया। अंत मेंसंतोष कुमार पिता रामदयाल की मौत के मामले में डाक्टर जेके लहरे एवं हास्पीटल के अन्य स्टाफ के विरुद्ध धारा 304-A, 34-IPC के तहत जुर्म दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
