कोरबा। कुसमुण्डा कोयला खदान बन्द करने के क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति की चेतावनी भरे पत्र के बाद प्रबन्धन ने प्रायः सभी मांगों को पूरा किया है। वह खदान बंदी को टालने की कोशिश में आंशिक रूप से सफल रहा किंतु बीएमएस अपनी मांग पर कायम है और अलग होकर हड़ताल के लिए तत्पर।संयुक्त खदानबंदी आंदोलन की चेतावनी से हड़बड़ाए प्रबन्धन द्वारा तीन नवंबर को हुई बैठक में बीएमएस को छोड़कर अन्य संगठनों ने 94 क्वार्टर आवंटन श्रमिक संगठन द्वारा सुझाए गए तरीके पर सहमति दी है। जबकि बीएमएस ने आवासों का आवंटन वरीयता के आधार पर करने की मांग की है।

असहमति को देखते हुए बीएमएस ने अन्य संगठनों से खुद को अलग करते हुए आंदोलन का निर्णय अब भी कायम रखा है। आगे इस मुद्दे पर संगठन द्वारा आंदोलन किए जाने की योजना है।
क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति के साथ प्रबंधन के अधिकारियों की बैठक में बीएमएस के हिरण चन्द्रा और अमिया मिश्रा ने आवासों का आवंटन वरीयता के आधार पर करने का सुझाव दिया। दूसरी ओर अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने 94 क्वार्टर का आवंटन श्रमिक संगठन द्वारा सुझाए गए तरीके से करने का सुझाव दिया। इस सुझाव से असहमत बीएमएस ने खुद को अन्य संगठनों से अलग करते हुए इस निर्णय का विरोध किया है। इस संबंध में महाप्रबंधक को बीएम की ओर से पत्र भी लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि आवास आवंटन में त्रुटि दिखाई दे रही है जिससे कर्मियों व बीएमएस संगठन के पदाधिकारियों में रोष व्याप्त है। सीनियर कर्मचारी किराए के मकान में और जूनियर कंपनी के मकान में रहता है। ऐसे में आवास आवंटन में किसी प्रकार की त्रुटि न हो और आवंटन वरीयता के आधार पर करने की मांग की गई है।
👉किया गया विरोध,क्या कहा BMS ने
बीएमएस के जेसीसी सदस्य कुसमुंडा एरिया अमिया मिश्रा ने कहा कि 94 क्वार्टर आवंटन के सुझाव पर असहमति संगठन ने जताई है। अभी भी ऐसे 15 सौ कर्मचारी है, जिन्हें आवास नहीं मिला है। जिन्होंने 4-5 वर्ष से आवेदन दे रखा है। ऐसे में कर्मियों को उनकी वरीयता के आधार पर आवास आवंटन होना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर भविष्य में भ्रष्टाचार की शिकातय सामने आ सकती है।महाप्रबंधक, कुसमुंडा क्षेत्र द्वारा दिए गए सुझावों पर क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अपनी सहमति व्यक्त करते हुए अपना प्रस्तावित धरना, प्रदर्शन, हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा की गई।
बैठक में प्रबन्धन की तरफ से सचिन तानाजी पाटिल महाप्रबंधक, कुसमुंडा क्षेत्र, अरबिंद कुमार राय महाप्रबंधक (संचालन) वीरेंद्र कुमार, स्टाफ अधिकारी (मानव संसाधन), कुसमुंडा क्षेत्र के अलावा यूनियन प्रतिनिधियों में
हिरण चंद्रा व अमिया मिश्रा बीएमएस, अजीत कुमार सिंह व बृजलाल पणिका एसकेएमएस, सुरजीत सिंह व अशोक कुमार साहू एचएमएस, राजू लाल सोनी व नवल किशोर सिंह एस के एम सी, सजी टी जॉन समार सिंह चौहान के एस एस से शामिल रहे।
👉 संयुक्त समिति के इन सुझावों पर सहमति
एम टी के-1 को एम टी के-3 में मर्जर किया जाएगा।
पार्किंग के लिए वाहन स्टैंड की व्यवस्था की जाएगी।
बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
सडक की व्यवस्था सुव्यवस्थित की जाएगी।
कंपनी आने-जाने वाले कर्मचारियों के लिए भी हेल्प डेस्क उपलब्ध कराई जाएगी।
एम्बुलेंस सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा।
ICH/मोबाइल कैंटीन संचालन हेतु प्रयास किए जाएंगे। ए सी कैंटीन की व्यवस्था यथाशीघ्र सुनिश्चित की जाएगी ।
संयुक्त श्रमिक संगठनों द्वारा उठाये गए आवास आवंटन संबंधी आदेशों की समय-सीमा निश्चित कर दी गई है: 07/11/2025 तक।
संडे ड्यूटी के लिए विचार किया जाएगा ।
सुरक्षा भंडारण को एंट्री के पास लाने के लिए कोशिश की जाएगी ।
विकास नगर जे आर सी क्लब को सीआईएसएफ से बात करके यथाशीघ्र खाली कराया जाएगा।
महाप्रबंधक कार्यालय के वाशरूम का निरीक्षण कर सुविधाजनक बनवाया जाएगा।
महिला शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।
दोनों कॉलोनियों में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु कार्यवाही की जाएगी।
