सीमा, स्वीटी तो कभी सरस्वती कौन है ये ब्राजीलियन मॉडल जिसने 10 अलग अलग नामों से 22 बार डाला वोट ,जिसको लेकर राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में 25 लाख फर्जी वोटर के लगाए आरोप …..

दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की मतदाता सूची में करीब 25 लाख फर्जी नाम शामिल हैं। राहुल ने कहा कि इसी फर्जीवाड़े के चलते हाल के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को नुकसान हुआ।

राहुल गांधी ने बताया कि जांच के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है—एक ब्राजीलियन मॉडल का नाम हरियाणा की वोटर लिस्ट में दर्ज है और उसने 22 बार वोट डाला। उन्होंने कहा, “ये महिला कौन है? इसका नाम क्या है? ये कहां से आई? और हरियाणा में ये 10 अलग-अलग जगहों पर कैसे वोट डाल सकती है?”
राहुल ने दावा किया कि इस मॉडल का नाम वोटर लिस्ट में सीमा, स्वीटी, सरस्वती, रश्मि और विमला जैसे कई नामों से दर्ज है। उन्होंने इसे “मतदाता सूची में हेरफेर का सुनियोजित ऑपरेशन” बताया और कहा कि यही वजह है कि कांग्रेस का प्रदर्शन प्रभावित हुआ।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता का कहना है कि चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव में वोटों में हेराफेरी कराई है।
कांग्रेस सांसद ने बुधवार को एक पीसी के दौरान ये बड़ा आरोप लगाया। कांग्रेस की ओर से इस खुलासे को H-Files का नाम दिया गया है। हालांकि, कांग्रेस के इस आरोप पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया सामने आई है। आयोग ने हरियाणा चुनाव में वोटों में हेराफेरी के दावे को निराधार बताया है।

👉कांग्रेस के आरोप को EC ने बताया निराधार

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, चुनाव आयोग के एक सूत्र ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी का वोटों में हेराफेरी का आरोप निराधार है और हरियाणा में मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील दायर नहीं की गई।

बताया गया कि एक से अधिक नामों से बचने के लिए संशोधन के दौरान कांग्रेस के बीएलए की ओर से कोई दावा या आपत्ति क्यों नहीं उठाई गई? यह भी कहा गया कि बूथ-स्तरीय एजेंट, या बीएलए, राजनीतिक दलों की ओर से मतदान की निगरानी और किसी भी तरह की अनियमितता को चिह्नित करने के लिए नियुक्त किए जाते हैं।

👉राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर क्या आरोप लगाए?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि पिछले हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में धांधली हुई थी।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि हरियाणा में 5.21 लाख नकली मतदाताओं, 93,174 अवैध मतदाताओं और 19.26 लाख थोक मतदाताओं के जरिए 25 लाख वोट चुराए गए।