CG : BJP के यूनिटी मार्च में ही नहीं दिखी यूनिटी ,केंद्रीय मंत्री के साथ फर्स्ट लाइन में चलने को लेकर भिंडे विधायक -प्रदेश मंत्री ,सरेराह तीखी नोंक झोंक ने बीजेपी में टकराव की स्थिति को लाया सामने…..

बिलासपुर । बिलासपुर में भाजपा के यूनिटी मार्च में बीजेपी नेताओं के बीच विवाद हो गया। केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के साथ फर्स्ट लाइन में चलने को लेकर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और पार्टी की प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडे के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और समर्थक उन्हें शांत कराने की कोशिश करते रहे।

दरअसल, बिलासपुर में बीजेपी ने यूनिटी मार्च का आयोजन किया था। तिफरा से यात्रा निकली ही थी कि बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला और प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडे आपस में भिड़ गए। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के साथ फर्स्ट लाइन में चलने को लेकर ये विवाद हुआ। बीजेपी प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडे केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के बगल में खड़ी हो गईं और साथ में चलने लगी। इससे बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला को जगह नहीं मिल पाई। विधायक शुक्ला तोखन साहू के पीछे सेकेंड लाइन में चलने लगे। कुछ दूर चलने के बाद जब सुशांत फर्स्ट लाइन में तोखन साहू के बगल में आने की कोशिश करने लगे। बीजेपी प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडे इससे भड़क गईं।

जिले के विद्यार्थियों ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष अनुसंधान का किया शैक्षणिक भ्रमण दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस दौरान दोनों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। दोनों एक दूसरे को देख लेने की बात कहते रहे। विवाद को बढ़ता देख केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक को हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने बीच बचाव किया, जिसके बाद दोनों शांत हुए। हालांकि यूनिटी मार्च में बीजेपी नेताओं के बीच सरेराह हुए इस विवाद ने बीजेपी में भी टकराव की स्थिति को सामने ला दिया है। मामला सियासी तौर पर तूल पकड़ सकता है।