कोरबा । डीएमएफ की राशि से भुगतान प्राप्त कर लेने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले पंचायतों के सरपंच-सचिव को एक बार फिर वसूली का नोटिस जारी किया गया है। राशि की अदायगी नहीं करने पर उनके विरुद्ध प्रकरण चलाया जाएगा।
कटघोरा जनपद पंचायत क्षेत्र के मामले सामने आए हैं।
जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत वर्ष 2020-21 में ग्राम पंचायत मौहाडीह में बाजार शेड निर्माण प्रारंभ कर पूर्ण करने हेतु 8 आठ लाख रुपये भुगतान किया गया था। कार्यालयीन आदेश 19 अगस्त 2025 द्वारा उक्त कार्य को पूर्ण कराकर मूल्यांकन तीन दिवस के भीतर प्रस्तुत करने हेतु पूर्व में लेख किया गया था। किन्तु जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत मौहाडीह की तत्कालीन सरपंच श्रीमती सावित्री बाई बिंझवार व तत्कालीन सचिव अभिनेक लदेर
द्वारा आज पर्यन्त तक कार्य का मूल्यांकन प्रस्तुत नहीं किया गया है। अतः भुगतान की राशि गबन संभावित प्रतीत होने पर भुगतान की गई राशि दोनों से (50:50) की राशि सचिव 4 लाख एवं सरपंच से 4 लाख की राशि एक सप्ताह के भीतर कार्यालय के खाते में में जमा करने निर्देशित किया गया है अन्यथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा०) कटघोरा को राशि वसूली हेतु प्रकरण प्रेषित की जावेगी।

👉 ग्राम पंचायत खैरभवना के तत्कालीन सरपंच शिवचरण कंवर व सचिव थान सिंह कंवर पर जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत वर्ष 2020-21 में ग्राम पंचायत खैरभवना में नाली निर्माण प्रारंभ कर पूर्ण करने हेतु जारी प्रथम किश्त 2 लाख रुपये को कार्य न करने के कारण बराबर राशि एक सप्ताह के भीतर कार्यालय के खाते में में जमा करने निर्देशित किया गया है।
इसी प्रकार वर्ष 2020-21 में ही ग्राम पंचायत खैरभवना में सार्वजनिक शौचालय निर्माण प्रारंभ कर पूर्ण करने हेतु प्रथम किश्त 2 लाख रुपए भुगतान किया गया था। न कार्य किया गया और न ही आज पर्यन्त कोई जवाब प्रस्तुत किया गया है। अतः भुगतान की गई राशि दोनों से वसूली जावेगी
👉 ग्राम पंचायत बाता के मोहनचंद कौशिक पूर्व सचिव और मनोज कुमार कंवर सरपंच द्वारा जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत वर्ष 2020-21 में ग्राम पंचायत बाता में त्रिभुवन घर से किसान पारा तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य प्रारंभ कर पूर्ण करने हेतु जारी सतहत्तर हजार छः सौ रुपये भुगतान के बाद भी आज तक कार्य को प्रारंभ नहीं कराया गया है। दोनों से (50:50) की राशि सचिव 38800, सरपंच 38800 एक सप्ताह के भीतर कार्यालय के खाता में जमा करने का गया है।
👉 इसी कड़ी में हरि सिंह सचिव व श्रीमती ममता मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत रंजना पर वर्ष 2019-20 में पुलिया से सुखन घर तक सी.सी. रोड निर्माण भाग-1, रंजना का कार्य प्रारंभ कर पूर्ण करने हेतु 2 लाख 16 हजार रूपये भुगतान किया गया, किन्तु कार्य प्रांरभ अथवा पूर्ण नहीं किया गया है।
इसी तरह जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत वर्ष 2019-20 में ग्राम पंचायत रंजना में पुलिया से सुखन घर तक सी.सी. रोड निर्माण भाग-2, रंजना का कार्य प्रारंभ कर पूर्ण करने हेतु 1 लाख 52 हजार रुपये भुगतान किया गया था किन्तु ग्राम पंचायत द्वारा आज तक कार्य प्रांरभ/पूर्ण नहीं किया गया है। अतः भुगतान की गई राशि सचिव 91600 एवं सरपंच 91600 की राशि एक सप्ताह के भीतर कार्यालय के खाते में में जमा करेंगे। अन्यथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा०) कटघोरा को राशि वसूली हेतु प्रकरण प्रेषित की जावेगी।
