KORBA : DPO बसंत मिंज ने ग्रहण किया कार्यभार ,अधिकारियों व कार्यलयीन स्टॉफ ने किया अभिनन्दन ,बाल संप्रेक्षण गृह,सखी वन स्टॉप सेंटर का भी अवलोकन कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा …..

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा।
आकांक्षी जिला कोरबा में जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर पदस्थ किए गए बसंत मिंज ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बुधवार को कार्यलयीन समयावधि में अम्बिकापुर जिला सरगुजा से सीधे जिला कार्यालय कोरबा पहुंचे श्री मिंज का जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी (प्रभारी डीपीओ) गजेंद्र देव सिंह की अगुवाई में परियोजना अधिकारी,पर्यवेक्षक व कार्यालयीन स्टॉफ ने बुके भेंटकर आत्मीय अभिनंदन किया।

श्री मिंज ने भी कार्यभार ग्रहण कर सभी का आभार जताते हुए एक टीम के रूप में विभाग की बेहतरी विभागीय योजनाओं के सतत क्रियान्वयन के लिए कार्य करने की बात कही।इस अवसर पर परियोजना अधिकारी कोरबा शहरी मनोज अग्रवाल ,परियोजना अधिकारी बरपाली कीर्ति जैन समेत समस्त कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे।

परिचय प्राप्त करने के पश्चात श्री मिंज तत्पश्चात श्री मिंज ने बाल संप्रेक्षण गृह, बाल संरक्षण कार्यालय व सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गौरतलब हो कि इससे पूर्व जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के पद पर अम्बिकापुर,जिला -सरगुजा में सेवाएं दे रहे थे। इसके पूर्व वो प्रभारी डीपीओ के पद पर बलरामपुर -रामानुजगंज एवं सरगुजा जिले में उत्कृष्ट सेवाएं दे चुके हैं।शासन द्वारा दी गई विभागीय पदोन्नति उपरांत बतौर पूर्णकालिक जिला -कार्यक्रम अधिकारी कोरबा में यह उनकी पहली पदस्थापना है। सहज, सरल ,मिलनसार एवं ऊर्जावान अधिकारी के रूप में जाना जाने वाले श्री मिंज की कोरबा की पदस्थापना से न केवल आकांक्षी जिला कोरबा में विभाग की योजनाओं के सतत क्रियान्वयन में गति आएगी, वरन प्राथमिकता के सेक्टर में शामिल महिला एवं बाल विकास निर्धारित पैरामीटर्स में काम कर आकांक्षी विभाग की सूची से जल्द ही बाहर निकलेगा। पूरक पोषण आहार , हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता ,गुणवत्ता के साथ विभाग निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करेगा।