KORBA : कोरबा में सखी निवास संचालन हेतु किराए के भवन के लिए आवेदन आमंत्रित ,24 नवम्बर तक महिला बाल विकास कार्यालय में कर सकते है आवेदन

कोरबा । भारत सरकार द्वारा एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत जिले में महिलाओं के सशक्तिकरण एवं महिला कल्याण से संबंधित “मिशन शक्ति“ अंतर्गत सखी निवास योजना संचालन करने हेतु निर्देश दिए गए है।

कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कोरबा द्वारा सखी निवास संचालन हेतु किराए के भवन के लिए इच्छुकों से आवेदन मंगाय गया है। उन्होंने बताया कि सखी निवास संचालन हेतु 50 महिलाओं के लिए बिस्तर, कूलर, गीजर, वाटरकूलर, सीसीटीवी सहित कार्यालय चलाने हेतु उपकरण एवं फर्नीचर रखने हेतु सर्व सुविधायुक्त किराए के भवन की आवश्यकता है। शासन द्वारा समस्त करों सहित सखी निवास भवन का मासिक किराया 37500 रुपए निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्ति किराए के भवन के संपूर्ण जानकारी के साथ 14 से 24 नवम्बर 2025 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टोरेट परिसर जिला कोरबा में आवेदन जमा कर सकते है।