KORBA : दीपका में कलार समाज अपने आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के उपलक्ष्य में निकालेगी भव्य शोभायात्रा ,मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल होंगे मुख्य अतिथि,बुलेट में सवार हो 10 महिलाएं करेंगी अगवानी

कोरबा -दीपिका । कलार समाज अपने आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु का जयंती मना रहा है।जायसवाल कलार समाज दीपिका द्वारा भी सहस्त्रबाहु जयंती भव्य शोभायात्रा निकालकर 16 नवंबर को मनाया जाएगा । उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं 20 सूत्री कार्यक्रम मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल ,पूर्व खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कुमार जिले के सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जायसवाल, कटघोरा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राज जायसवाल, नगर पंचायत पाली के अध्यक्ष अजय जायसवाल, प्रगतिशील जयसवाल कनौजिया कलार समाज के अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल वरिष्ठ श्रमिक नेता एवं हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेशम लाल यादव नगर पालिका परिषद दीपका के अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत उपस्थित रह कार्यक्रम की शोभा बढाएंगे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं हैहयवंशी कलचुरी कलार समाज के अध्यक्ष मनोज राय करेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कलार समाज की आराध्या माता समलाई की पूजा अर्चना कर उसके दरबार से भव्य शोभायात्रा की निकाली जाएगी जो बजरंग चौक से पाली रोड नगर पालिका गेट होते हुवे उसी मार्ग से वापस आकर नगर पालिका होते हुए स्नेह मिलन तक जाएगी । जहां कलार समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की भव्य आरती का आयोजन किया गया है ।

👉भगवान सहस्त्रबाहु की झांकी और समाज की महिलाओं की युवतियों के द्वारा बुलेट चलाकर की जाएगी शोभायात्रा की अगुवानी

शोभा यात्रा में सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र भगवान सहस्त्रबाहु की झांकी और समाज की महिलाओं की युवतियों के द्वारा बुलेट चलाकर शोभा यात्रा की अगवानी की जाएगी।
कार्यक्रम के संयोजक मंडल सदस्यों ने बताया कि यह शोभा यात्रा नारी सशक्तिकरण की थीम पर तैयार किया गया है जिसमें सर्वप्रथम नारी शौर्यता का प्रदर्शन बुलेट चलाते हुवे देखा जा सकता है। वही भगवान सहस्त्रबाहु को अपनी सहस्त्र भुजाओ के साथ झांकी मे प्रस्तुत करना हैरत अंगेज प्रदर्शन होगा। माता बहादुर कलारिन की आकर्षक एवं मनोरम झांकी शोभायात्रा मे देखने को मिलेगा इसके अलावा शानदार रथ और मशहूर धमाल छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नृत्य करमा का महिलाओ की टीम द्वारा प्रदर्शन साथ ही समाज की महिलाएं पिंक कलर की पारम्परिक पारिधान में आकर्षक पगड़ी और ध्वज पताका के साथ शोभायात्रा में निकलेंगी।

👉शोभायात्रा में सुविधाओं का रखा जाएगा ख्याल ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति,किया जाएगा सम्मान

जिस रास्ते से शोभायात्रा निकलेगी उसे रास्ते को पोस्टर और बैनर झंडे से सजाया जा रहा है। शोभायात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं और पुरुष सदस्यों को बीच-बीच में चाय नाश्ता और पानी की व्यवस्था समिति के सदस्यों से जाती बांधो एवं स्थानीय नेताओं के द्वारा किया जा रहा है।
इधर स्नेह मिलन प्रगति नगर दीपिका में महा आरती के पश्चात अतिथियों का सम्मान किया जाएगा उसके पश्चात आकर्षक एवं रंगारंग गरिमामय सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।
उपस्थित अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति की जावेगी।
कार्यक्रम में जायसवाल कलार समाज दीपका की ओर से बाहर से आए हुए अतिथियों एवं स्थानीय सामाजिक सदस्यों को किसी भी प्रकार की सुविधा न हो इसके लिए अलग-अलग टीम का गठन किया गया है।