कोरबा । शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सिविल लाइन थाना पुलिस टीम ने दीनदयाल मार्केट के पास एक होटल के कमरे से देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने मौके से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है और उससे सघन पूछताछ जारी है।

जानकारी के मुताबिक, पॉवर हाउस रोड दीनदयाल मार्केट के पास एक होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके यहां ठहरा व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में शामिल है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम तत्काल होटल पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। कमरे की तलाशी के दौरान हथियारों का जखीरा मिला, जिससे होटल प्रबंधन और पुलिस दोनों हैरान रह गए।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी 3 दिन पहले होटल में ठहरा था। बिना चेकआउट किए अचानक गायब हो गया और फिर एक दिन बाद दोबारा लौटा। उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं तो होटल संचालक ने पुलिस को खबर दी।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी मात्रा में कारतूस वह कहां से लाया और किस मकसद से रखे थे। पुलिस जल्द मामले का खुलासा कर सकती है।
