नीतीश कुमार रिकार्ड दसवीं बार बिहार के बॉस ,आज CM पद की लेंगे शपथ ,सम्राट और विजय सिन्हा बनेंगे डिप्टी CM ,स्पीकर पर सहमति ,गृह मंत्रालय पर खींचतान …

पटना। बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय होने के बाद जेडीयू में उत्साह है, वहीं गृह मंत्रालय के बंटवारे को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच तकरार की स्थिति बनी हुई है।

👉बीजेपी चाहती है गृह विभाग, नीतीश नहीं तैयार

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी गृह विभाग अपने पास रखने की इच्छा जता रही है, जबकि नीतीश कुमार किसी भी हाल में यह मंत्रालय छोड़ने को तैयार नहीं हैं। गौरतलब है कि 2005 से अब तक गृह मंत्रालय हमेशा जेडीयू के पास रहा है। बीच में विधानसभा अध्यक्ष के पद को लेकर भी दोनों दलों में खींचतान की बात सामने आई थी, हालांकि अब सूत्रों का कहना है कि स्पीकर पद पर सहमति बन गई है। विधानसभा अध्यक्ष बीजेपी कोटे से होगा और इसके लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार का नाम प्रमुख रूप से चर्चा में है।

👉23 मंत्री लेंगे शपथ

सूत्र बताते हैं कि एनडीए सरकार में दो उपमुख्यमंत्री भी बीजेपी कोटे से बनाए जा सकते हैं। डिप्टी सीएम पद की रेस में सम्राट चौधरी, रामकृपाल यादव, मंगल पांडे और रजनीश कुमार के नामों पर मंथन चल रहा है। कल 20 नवंबर को गांधी मैदान में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ 23 मंत्री शपथ ले सकते हैं, जिनमें जेडीयू और बीजेपी के 10-10 तथा लोजपा, हम और रालोमो से 1-1 मंत्री शामिल हो सकते हैं। 19 नवंबर को जेडीयू और बीजेपी की अलग-अलग विधायक दल की बैठकें हुईं।
बैठक के बाद नीतीश कुमार औपचारिक रूप से इस्तीफा देकर राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया । सरकार गठन से ठीक पहले मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच हल्का तनाव बना हुआ है, लेकिन एनडीए नेतृत्व का दावा है कि सबकुछ जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।