KORBA : हसदेव एक्सप्रेस की खबर का असर -एकीकृत किसान पोर्टल में नवीन पंजीयन, कैरी फारवर्ड, फसल-रकबे में संशोधन की तिथि बढ़ी,तहसील लॉगिन में 25 नवम्बर तक किया गया है अतिरिक्त समय का प्रावधान…..

कोरबा । किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खरीफ वर्ष 2025-26 के लिए किसान पंजीयन एवं फसल-रकबा सुधार की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। जिन किसानों का पंजीयन अब तक नहीं हो पाया है या फसल एवं रकबे में संशोधन आवश्यक है, वे 25 नवंबर 2025 तक किसान पोर्टल के माध्यम से आवश्यक सुधार कर सकते हैं।
जिले के शेष कृषकों, डूबान प्रभावित किसानों तथा वन पट्टाधारी कृषकों के लिए यह एक विशेष अवसर प्रदान किया गया है, ताकि वे समय पर अपनी जानकारी अपडेट कर आगामी खरीदी व्यवस्था का लाभ प्राप्त कर सकें।

प्रशासन द्वारा तहसील कार्यालयों में आवश्यक सुधार हेतु पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जहां जरूरत पड़ने पर किसानों की प्रविष्टियाँ तत्काल संशोधित की जा सकेंगी।
कलेक्टर अजीत वसंत ने सभी किसानो से अपील की है कि निर्धारित समयावधि के भीतर अपने पंजीयन एवं फसल-रकबा सुधार कार्य अवश्य पूरा करें, ताकि खरीफ 2025 की खरीदी प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या न हो।
उल्लेखनीय है कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 धान खरीदी हेतु डूबान, वन पट्टाधारी कृषकों का कैरी फारवर्ड, नवीन पंजीयन शेष रहने की जानकारी दी गई है, जिसके परिप्रेक्ष्य में एक सप्ताह का अतिरिक्त समय देते हुए नियमानुसार यथोचित कार्रवाई की अपेक्षा की गई है। पंजीयन के संबंध में टोल फ्री नंबर एग्रीस्टैक हेल्पडेस्क 1800-233-1030 एवं खाद्य विभाग का टोल फ्री नंबर 1800-233-3663 पर सहायता ले सकते हैं।

गौरतलब हो एग्रीस्टैक किसान पोर्टल में पंजीयन नियमों की अस्पष्टता की वजह से अपंजीकृत खसरों के पंजीयन के लिए समितियों में भटक रहे किसानों की पीड़ा को हसदेव एक्सप्रेस ने प्रमुखता से प्रकाशित कर ध्यान आकृष्ट कराया था। हसदेव एक्सप्रेस की यह पहल किसान हितकारी कदम साबित हुआ है।