KORBA : चलती ट्रेन से उतरने पर हसदेव एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आने से बाल बाल बची युवती,RPF ने लगाई फटकार,यात्रियों को दी समझाइश

कोरबा। कोरबा रेलवे स्टेशन पर एक युवती चलती ट्रेन के नीचे आने से बाल-बाल बच गई। यह घटना रविवार सुबह कोरबा से रायपुर जाने वाली हसदेव एक्सप्रेस में हुई। मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस और टीटी ने तुरंत हस्तक्षेप कर युवती को सुरक्षित बचाया और यात्रियों को चलती ट्रेन में न चढ़ने की हिदायत दी।

सुबह लगभग 6 बजकर 35 मिनट पर हसदेव एक्सप्रेस रायपुर के लिए रवाना हो रही थी। इसी दौरान दो सगी बहनें दौड़ते हुए आईं और चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगीं। बड़ी बहन तो ट्रेन में चढ़ गई, लेकिन छोटी बहन को रेलवे पुलिस ने चढ़ने से रोक दिया।
अपनी छोटी बहन को स्टेशन पर खड़ा देख, बड़ी बहन ने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की। इसी प्रयास में वह ट्रेन के पहियों के नीचे आने से बाल-बाल बची। इस घटना से स्टेशन पर हड़कंप मच गया और सभी की निगाहें युवती पर टिक गईं।

👉युवती को रेलवे पुलिस की फटकार

मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस और टीटी ने युवती को फटकार लगाई और अन्य यात्रियों को भी चलती ट्रेन में चढ़ने के खतरों के बारे में समझाया। इसी तरह की एक अन्य घटना में एक परिवार अपनी 1 साल की मासूम बच्ची के साथ चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था, जिसे रेलवे पुलिस ने रोककर समझाया।

👉 स्टेशन देर से पहुंचने पर यात्री बार-बार जोखिम उठाते दिखे

देखा गया कि कई यात्री ट्रेन छूटने के बाद स्टेशन पहुंच रहे थे और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। रेलवे आरपीएफ पुलिस लगातार उन पर नजर रख रही थी और लोगों को रोक रही थी, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।

👉समय से स्टेशन पहुंचने की अपील

आरपीएफ थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि रेलवे पुलिस लगातार जन जागरूकता अभियान चला रही है। यात्रियों को समय-समय पर रेलवे संबंधित जानकारी दी जाती है और लाउडस्पीकर के माध्यम से चलती ट्रेन में न चढ़ने तथा सावधानी से यात्रा करने की सूचना दी जाती है। उन्होंने यात्रियों से समय से पहले स्टेशन पहुंचने की अपील भी की।