KORBA : कलयुगी हत्यारा पुत्र गिरफ्तार,वारदात के बाद भाग गया था हैदराबाद, वापस आते ही चढ़ा हत्थे

कोरबा। दीपका थाना क्षेत्र में 3 महीने से फरार चल रहे पिता की हत्या के आरोपी शंकर खांडे को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी चोरी-चुपके अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने सिरकी झाबर बस्ती पहुंचा था, जहां पुलिस की सतर्क टीम ने उसे खदान क्षेत्र में घूमते हुए धर-दबोचा।

👉सिरकी झाबर बस्ती में हुई थी दर्दनाक वारदात

यह सनसनीखेज मामला दीपका थाना अंतर्गत सिरकी झाबर बस्ती का है। करीब तीन माह पहले, 35 वर्षीय शंकर खांडे का अपने पिता परश खांडे से किसी बात को लेकर तीखा विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि शंकर ने अपने ही पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसकी वजह से परश खांडे की मौके पर ही मौत हो गई थी।

👉तीन महीने से चल रहा था फरार, पुलिस कर रही थी तलाश

घटना के बाद आरोपी घर से गायब हो गया था और पुलिस लगातार उसकी खोजबीन कर रही थी। जांच में सामने आया कि वह हत्या के बाद हैदराबाद भाग गया था और वहीं छिपकर मजदूरी कर रहा था। पुलिस की टीम उसके संभावित संपर्कों और गतिविधियों पर नजर रख रही थी।

👉खदान क्षेत्र में दबिश, फरार आरोपी गिरफ्तार

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी क्षेत्र में चोरी-छिपे अपने परिवार से मिलने आया है। इसी आधार पर पुलिस ने घेरा बंदी की और आरोपी को खदान क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया।