कोरबा। उरगा पुलिस ने हाइवे पर युवक के साथ लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पकड़कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना में शामिल एक नाबालिग को भी पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नकदी, मोबाइल और बाइक जब्त की गई है।

उरगा पुलिस के अनुसार, 22 नवंबर की शाम गांव पोड़ी बहार निवासी अटल मिर्झा अपने परिचित को छोड़कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान उधर से गुजरते समय हाइवे किनारे बने भारत माला टोल प्लाजा के पास 5 से 6 व्यक्तियों ने उसका रास्ता रोक लिया। युवकों ने उसे बाइक से नीचे उतारकर मारपीट की और उसके पास रखे 2000 रुपये और मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान CSP और थाना टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए
सूरज कुमार खूंटे (20) आकाश ज्वाला (19) , आकाश लहरे (18) तथा एक नाबालिग को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने घटना करना स्वीकार कर लिया।
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों से 4 नग रेग्जीन के बेल्ट,घटना में उपयोग की गई बाइक, लूटी हुई राशि में से 400 रुपये और एक मोबाइल फोन को जब्त किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धाराओं 296, 351(3), 115(2), 310(2), 3(5) तथा BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।
