KORBA :जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के नए अध्यक्ष बने मुकेश राठौर, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर….

कोरबा । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के अध्यक्ष पद पर मुकेश राठौर की नियुक्ति के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनके चयन का स्वागत करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं

मुकेश राठौर को यह ज़िम्मेदारी सौंपे जाने के बाद कांग्रेसजनों में नए उत्साह का संचार हुआ है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूत होगा तथा जनसंपर्क और जनहित के कार्यों में नई गति आएगी।
स्थानीय नेताओं ने भी उनके अनुभव, संगठन क्षमता और सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए बताया कि राठौर के आने से शहर कांग्रेस को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की है।