रायपुर । राजधानी में गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने लोहा कारोबारियों और उनसे जुड़े जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ बड़ी छापेमारी शुरू की। जानकारी के अनुसार, 2-3 प्रमुख कारोबारियों के घर, ऑफिस और प्लांट समेत कुल 40-50 ठिकानों पर आयकर टीमों ने कार्रवाई की। इसमें ओम स्पंज, देवी स्पंज और हिंदुस्तान कॉइल के संचालकों के परिसर भी शामिल हैं।
👉सुरक्षा और तैयारी
छापेमारी के दौरान 100 से ज्यादा CRPF जवान तैनात किए गए थे, ताकि कार्रवाई में किसी प्रकार की बाधा न आए। सभी टीमों ने फाइनेंशियल रिकॉर्ड, जमीन सौदों से जुड़े दस्तावेज और लेन-देन की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई टैक्स चोरी और अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर की गई है।
👉जानें कैसे हुई कार्रवाई

शहर के विभिन्न कारोबारी और औद्योगिक क्षेत्रों में सभी ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई, ताकि किसी भी तरह के सबूत नष्ट न किए जा सकें। आयकर अधिकारी कंप्यूटर हार्ड डिस्क, लेनदेन रजिस्टर और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज की जांच में जुटे हुए हैं।
👉आगे की प्रक्रिया
आयकर विभाग ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। छापेमारी के बाद मिलने वाले दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। यह कार्रवाई राजधानी में कारोबारी क्षेत्रों में कड़ी सतर्कता और जांच की दिशा में एक बड़ा कदम मानी (Raids on Iron Traders) जा रही है।
