IND V NEWZILAND 2nd T 20 : रायपुर में ईशान -सूर्या के तूफान में उड़े कीवी, 209 रनों का विशाल लक्ष्य 16वें ओवर में ही 7 विकेट से चेस कर सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त …..

रायपुर । भारतीय टीम ने शुक्रवार को दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। न्यूजीलैंड ने शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने सात गेंद के अंदर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा का विकेट गंवा दिया था। लेकिन उसके बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारियों की बदौलत भारत ने 28 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। भारत ने 15.2 ओवर में तीन विकेट पर 209 रन बनाकर मैच जीता। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट सात गेंद के अंदर गंवा दिए। संजू सैमसन ने 5 गेंद में 6 रन और अभिषेक शर्मा खाता नहीं खोल सके। ईशान किशन ने 32 गेंद में 76 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए। ईश सोढ़ी ने उन्हें पवेलियन भेजा। सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंद में नाबाद 82 रन बनाए। शिवम दुबे ने 18 गेंद में 36 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए हेनरी, डफी और सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने सर्वाधिक रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। न्यूजीलैंड को डेवोन कॉनवे और टिम साइफर्ट ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई। डेवोन कॉनवे को हर्षित राणा ने पवेलियन भेजा। कॉनवे ने 9 गेंद में 19 रन बनाए।

वरुण चक्रवर्ती ने टिम साइफर्ट को आउट किया। साइफर्ट ने 13 गेंद में 24 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स को कुलदीप ने आउट किया। फिलिप्स ने 13 गेंद में 19 रन बनाए। डेरिल मिचेल 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शिवम ने उन्हें आउट किया। रचिन रविंद्र ने 26 गेंद में 44 रन बनाए। कुलदीप ने रचिन को आउट करके दूसरी सफलता हासिल की। मार्क चैपमैन 10 रन ही बना सके। कप्तान मिचेल सैंटनर ने 46 रन बनाए।

👉ईशान किशन बने प्लेयर ऑफ द मैच

ईशान किशन को उनकी तूफानी और दबाव में खेली गई पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। ईशान ने 32 गेंद में 76 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाए।