कोरबा । नगर पालिक निगम कोरबा के नेताप्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जनहित में अशोक वाटिका के मुख्य द्वार में नियम व शर्तों का बोर्ड लगाने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करें।


श्री साहू ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि कोरबा जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी द्वारा अशोक वाटिका के संचालन एवं संधारण हेतु निजी फर्म को आबंटित किया गया है। जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी एवं फर्म के बीच जिन नियमों एवं शर्तों के तहत अनुबंध किया गया है, इसकी जानकारी उपयोगकर्ताओं को हो और उपयोगकर्ताओं को संबंधित शुल्क, समयावधि एवं नियमों की जानकारी होने पर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी एवं विवाद की स्थिति निर्मित नहीं होगी और जनहित में अशोक वाटिका के मुख्य द्वार में समस्त जानकारी अंकित हों।
