ऋचा घोष ने संभाली DSP की कमान ,पश्चिम बंगाल पुलिस बल में शामिल हुईं विश्व कप विजेता बेटी …

कोलकाता । पश्चिम बंगाल पुलिस ने बुधवार को घोषणा की कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहीं ऋचा घोष राज्य पुलिस बल में पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के पद पर शामिल हो गई हैं।

अपनी नई भूमिका के तहत, 22 वर्षीय ऋचा ने सिलीगुड़ी में सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) के रूप में ज़िम्मेदारी संभाली। उन्होंने सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्तालय में पदभार ग्रहण किया और इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों व अन्य सदस्यों से मुलाकात की।
यह नियुक्ति पिछले महीने एक सार्वजनिक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा की गई घोषणा के बाद हुई है।
इससे पहले, ऋचा घोष ने अपनी नियुक्ति के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के लिए 8 नवंबर को कोलकाता स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय का दौरा भी किया था।