सरगुजा । जिले में स्थित SECL की अमेरा ओपनकास्ट कोल माइंस के विस्तार को लेकर परसोढ़ी गांव के ग्रामीणों और पुलिस बल के बीच बुधवार, 3 दिसंबर को हिंसक झड़प हो गई।
👉हिंसा और हताहत:

ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव और गुलेल से हमला किया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी पत्थर चलाए और स्थिति नियंत्रित करने के लिए आँसू गैस के गोले दागे।
इस झड़प में ASP, SDOP ग्रामीण, और धीरपुर थाना प्रभारी अश्विनी सिंह समेत लगभग 25 पुलिसकर्मी घायल हुए। थाना प्रभारी को गंभीर चोट के कारण अंबिकापुर रेफर किया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस की कार्रवाई में 12 से अधिक ग्रामीण भी घायल हुए हैं।
👉विवाद का मूल कारण:
यह तनाव परसोढ़ी गांव की ज़मीनों के जबरन अधिग्रहण को लेकर है, जो SECL खदान विस्तार के लिए किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि 2001 में भूमि अधिग्रहण हुआ, लेकिन अभी तक सिर्फ 19% किसानों ने मुआवजा लिया है और किसी को नौकरी नहीं मिली है, इसलिए उन्होंने ज़मीन न देने का निर्णय लिया है।
👉प्रशासन और SECL का पक्ष :
प्रशासनिक अधिकारी करीब 500 पुलिस बल के साथ अधिग्रहण के लिए पहुंचे थे।
SECL प्रबंधन का दावा है कि ग्रामीणों को लगभग 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है और जिला R&R समिति की सहमति से रोज़गार भी दिया जा रहा है।
