कोरबा । कड़ाके की ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने शुक्रवार को बड़ा आदेश जारी किया है। जिले की सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त और मदरसा स्कूलों के समय में तत्काल प्रभाव से बदलाव किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार:👇

👉कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल अब सुबह 8:30 से दोपहर 12:00 बजे तक चलेंगे।
👉कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं दो शिफ्ट में—
पहली शिफ्ट 8:30 से 12:30 बजे तक
दूसरी शिफ्ट 12:15 से 4:30 बजे तक।
👉हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों का समय भी बदलकर सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक कर दिया गया है।
यह संशोधित समय सारणी 31 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी। आदेश में सभी स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे तुरंत नए समय का पालन सुनिश्चित करें। सूचना विभाग को इसे सभी दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित करने को कहा गया है।
कोरबा जिले में बढ़ती ठंड के बीच यह आदेश बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिया गया अहम फैसला माना जा रहा है।
