कोरबा। सीतामढ़ी रोड स्थित चंदेला होटल में गुरुवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब एक कमरे के अंदर एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। होटल स्टाफ ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम होटल पहुँच गई और पूरा कमरा सील कर दिया गया।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जब होटल में यह सनसनीखेज मामला सामने आया, ठीक उसी वक्त एसपी ऑफिस में क्राइम मीटिंग चल रही थी, और शहर में पुलिसिंग को लेकर बड़े निर्देश दिए जा रहे थे।

प्रारंभिक जांच में मृतिका की पहचान जांजगीर-चांपा जिले की युवती के रूप में की जा रही है। होटल रजिस्टर के मुताबिक वह बीती रात एक युवक के साथ कमरे में रुकी थी, लेकिन सुबह उसका शव मिला और साथी युवक मौके से गायब हो चुका था। पुलिस ने युवक की तलाश में कई स्थानों पर दबिश शुरू कर दी है।
स्थानीय सूत्रों का दावा है कि यह होटल पहले भी कई संदिग्ध घटनाओं का अड्डा बन चुका है, लेकिन न तो होटल प्रबंधन ने सुरक्षा बढ़ाई और न प्रशासन ने ऐसे मामलों पर कोई सख्ती दिखाई। इससे होटल की सिस्टम, एंट्री रजिस्टरिंग और CCTV निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
फिलहाल पुलिस हर कोण से जांच कर रही है क्या यह हत्या है?खुदकुशी? या फिर कोई छिपा हुआ अपराध जो बाहर आने वाला है?
होटल स्टाफ से पूछताछ जारी है और फॉरेंसिक टीम के रिपोर्ट से कई राज खुलने की उम्मीद है।
अब पूरी नजर इस पर है कि पुलिस चंदेला होटल में हुई इस रहस्यमयी मौत की परतें कब तक खोल पाती है।
