कोलकाता। PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 kmph है। यह पश्चिम बंगाल के हावड़ा से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच 958 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 14 घंटे में तय करेगी।

ट्रेन की कुल यात्री क्षमता 1128 है। इसके 16 कोचों में से 11 एसी-3 टियर कोच, चार एसी-2 टियर कोच और एक फर्स्ट एसी कोच है। स्लीपर ट्रेन के थर्ड एसी का किराया ₹2,300 तय किया गया है। सेकेंड एसी का किराया ₹3,000 होगा। फर्स्ट AC का किराया करीब ₹3,600 है।
ट्रेन में कवच सेफ्टी सिस्टम, मॉडर्न टॉयलेट, मॉडर्न पैंट्री के साथ ही आरामदायक कुशनिंग की गई है। ऐसी ही कई मॉडर्न सुविधाओं से लैस, देश की पहली स्लीपर वंदे भारत की PHOTOS…
ट्रेन के एक्सटीरियर की 4 PHOTOS

👉देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का फ्रंट लुक, यह हाई-स्पीड सफर के लिए तैयार है।

👉स्लीपर कोच के साथ वंदे भारत का बाहरी डिजाइन, लंबी दूरी की यात्रा को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
👉वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का एयरोडायनमिक बॉडी और मॉडर्न एक्सटीरियर है।

👉सेमी-परमानेंट कपलर्स और एंटी-क्लाइंबर्स के साथ ट्रेन को टक्कर के दौरान ज्यादा सुरक्षित बनाया गया है।
👉ट्रेन के इंटीरियर की PHOTOS
👉इस नई ट्रेन में 16 एसी कोच हैं, जिन्हें लंबी दूरी की रात की यात्रा में यात्रियों को आराम देने के लिए तैयार किया गया है।

👉वंदे भारत स्लीपर में एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स, बेहतर सस्पेंशन सिस्टम और वर्ल्ड-क्लास स्लीपर कोच हैं।

👉16 कोचों में से 11 एसी-3 टियर कोच, चार एसी-2 टियर कोच और एक फर्स्ट एसी कोच है। ट्रेन की कुल यात्री क्षमता 1128 है।

👉वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के फर्स्ट AC कोच में ऊपरी बर्थ तक जाने के लिए सीढ़ियां दी गईं हैं।
👉2nd AC में दूसरी ट्रेन की तुलना में ज्यादा स्पेस वाली सीटें हैं। साथ ही आरामदायक कुशनिंग की गई है।

👉ट्रेन के 3rd AC में भी आरामदायक कुशनिंग की गई है। ऊपर चढने के लिए सीढ़ी भी बेहतर दी गई है।
👉सभी कोच के बर्थ में स्पेस भी ज्यादा है। साथ ही सीट चौड़ी हैं।
👉साइड सीट्स में नीचे गिरने से बचने के लिए सपोर्टर दिया गया है।

👉ट्रेन के सभी कोच में इंटीरियर लुक भी शानदार नजर आ रहा है।
👉ट्रेन में दिव्यांगों के लिए विशेष बर्थ भी बनाई गई है।

ट्रेन के फीचर्स की 6 PHOTOS👇
👉ट्रेन में मॉडर्न टॉयलेट दिया गया है, जिसमें गर्म पानी की सुविधा भी है।
👉ट्रेन के सभी कोच में हाईटेक पैंट्री भी दी गई है। इसमें खाना गर्म के साथ ही ताजा भी रहेगा।
👉ट्रेन CCTV कैमरे से लैस है, इसके साथ ही सभी सीट्स पर रीडिंग लाइट भी दी गई है।

👉ट्रेन CCTV कैमरे से लैस है, इसके साथ ही सभी सीट्स पर रीडिंग लाइट भी दी गई है।
👉ट्रेन में ऑटोमैटिक दरवाजे लगाए गए हैं, जो एक टच में खुल जाते हैं।
👉ट्रेन में इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम लगाया गया है, इससे स्टॉफ से सीधे बात कर सकते हैं।

👉ट्रेन कवच सेफ्टी सिस्टम से लैस है, जिससे दुर्घटना का खतरा कम हो जाता है।
👉एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस है ट्रेन
वंदे भारत स्लीपर में एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स, बेहतर सस्पेंशन सिस्टम और वर्ल्ड-क्लास स्लीपर कोच हैं। रेल मंत्री ने बताया कि आमतौर पर गुवाहाटी-हावड़ा रूट पर हवाई किराया ₹6,000 से ₹8,000 के बीच होता है। कभी-कभी ₹10,000 तक भी पहुंच जाता है। वहीं, वंदे भारत स्लीपर में गुवाहाटी से हावड़ा तक थर्ड AC का किराया ₹2,300 रखा गया है।
