दिल्ली/मुंबई। देश के अलग-अलग कई शहरों से इंडिगो की उड़ानों में देरी या फिर उड़ानें ही रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। इस परेशानी के बीच इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट कैंसिलेशन का रिफंड जारी करने का ऐलान किया है। बता दें, इंडिगो कंपनी पिछले कुछ दिनों में करीब 1,000 फ्लाइट्स कैंसिल कर चुकी है।
👉कब तक रिफंड होगा टिकट कैंसिलेशन


ऐसे कस्टमर्स जो इंडियो फ्लाइट से सफर नहीं कर पाए, या जिन्होंने टिकट कैंसिल किया है, उनके लिए भी कंपनी ने जरूरी जानकारी शेयर की है। कंपनी ने बताया कि हम कैंसिलेशन से जुड़ी जानकारी भी शेयर कर रहे हैं। हम यह पक्का करेंगे कि आपके कैंसिलेशन के सभी रिफंड आपके ओरिजिनल पेमेंट मोड में ऑटोमैटिकली प्रोसेस हो जाएंगे। हम 5 दिसंबर से 15 दिसंबर, 2025 के बीच यात्रा के लिए आपकी बुकिंग के सभी कैंसिलेशन या रीशेड्यूल रिक्वेस्ट पर पूरी छूट देंगे।
