CG : शीतकालीन सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्री श्री कश्यप ने नई विधानसभा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा …

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने शुक्रवार को नवीन विधानसभा भवन का निरीक्षण कर शीतकालीन सत्र की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सदन संचालन से जुड़े सभी तकनीकी, सुरक्षा और प्रोटोकॉल संबंधी प्रबंधों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को सभी कार्य समयबद्ध और प्रभावी रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि सत्र की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और पहला दिन पूरी तरह विकास-विजन पर केंद्रित रहेगा। सत्र के पहले दिन न तो प्रश्नकाल होगा और न ही ध्यानाकर्षण की कार्यवाही।

डॉ. सिंह के अनुसार, शुरुआत ‘छत्तीसगढ़ विजन @2047’ के विस्तृत प्रेजेंटेशन और उस पर चर्चा से होगी, जिसमें राज्य के आगामी विकास एजेंडे और दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्रस्तुत किया जाएगा। इस प्रस्तुतीकरण के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय चर्चा का जवाब देंगे।

👉शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों ने लगाए कुल 628 सवाल

14 से 17 दिसंबर 2025 तक चलने वाले शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों ने कुल 628 सवाल लगाए हैं। विधायक ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से सवाल लगा रहे हैं। इस सत्र में 333 तारांकित और 295 अतारांकित प्रश्न शामिल किए गए हैं।