रायपुर । छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को 3 दिन की पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। खबरों के मुताबिक, अमित बघेल आज अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे।
अमित बघेल को देवेंद्र नगर पुलिस स्टेशन ने हिरासत में लिया और पथरी गांव ले जाया गया। वह कड़ी पुलिस निगरानी में अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। उसे तीन दिन की रिमांड पर रखा गया है, इस दौरान पुलिस उससे पूछताछ करेगी।

👉रही पुलिस निगरानी और कड़ी सुरक्षा

पुलिस ने सुनिश्चित किया था कि अंतिम संस्कार के दौरान भीड़ और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। अमित बघेल को किसी भी अप्रिय घटना से बचाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई थी ।
