रायपुर। थाना गंज पुलिस ने 3 दिसंबर को सराहनीय कार्य करते हुए प्रार्थिया प्रीति लुणावत को उनका गुम हुआ 5,00,000 रुपये मूल्य का सोने का रत्न-जड़ित ब्रेसलेट लौटा दिया। प्रीति लुणावत ने महिला हेल्प डेस्क में सूचना दी कि उनकी ननद रश्मि जैन का ब्रेसलेट शाम लगभग 06:30 बजे रेलवे स्टेशन के पास गिरकर खो गया। ब्रेसलेट का वजन लगभग 3 तोला था। उन्होंने इसे ढूंढने की कई कोशिशें की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
👉पुलिस की सक्रियता
सूचना मिलने पर गंज थाना प्रभारी ने महिला हेड कांस्टेबल दुर्गा बघेल चौधरी, कांस्टेबल सौरभ यादव, कांस्टेबल अशोक राठौड़ और कांस्टेबल दिनेश वर्मा को रेलवे स्टेशन भेजा। CCTV फुटेज देखने और आस-पास के लोगों और ई-रिक्शा चालकों से पूछताछ करने पर पता चला कि एक ई-रिक्शा चालक को सड़क पर ब्रेसलेट मिला था और उसने उसे रख लिया था। पूछताछ के बाद चालक ने ब्रेसलेट पुलिस को सौंप दिया।
👉ब्रेसलेट लौटाया

थाना गंज पुलिस की सतत मेहनत और त्वरित कार्रवाई के कारण दिनांक 06 दिसंबर 2025 को प्रार्थिया को उनका रत्न-जड़ित सोने का ब्रेसलेट सौंपा गया। इस कार्रवाई की जनता और स्थानीय लोगों ने भी प्रशंसा की है, जिससे पुलिस की सक्रियता और सेवा भावना सामने आई।
