👉स्मृति मंधाना का आधिकारिक बयान

मंधाना ने लिखा, पिछले कुछ हफ्तों से मेरी निजी ज़िंदगी पर कई बातें कही जा रही हैं। मैं अपनी निजी बातें सार्वजनिक नहीं करना चाहती, लेकिन अब बताना जरूरी है कि शादी रद्द हो चुकी है। उम्मीद है कि यह मामला यहीं खत्म हो जाए, और दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए। अपने करियर पर फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ा लक्ष्य हमेशा भारत का प्रतिनिधित्व करना है और आगे भी उनका पूरा ध्यान क्रिकेट पर रहेगा।
👉पलाश मुच्छल ने भी रिश्ते के खत्म होने की पुष्टि की

पलाश मुच्छल ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भावुक संदेश लिखा, मैंने अपने निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला लिया है। बिना आधार वाली अफवाहों पर लोगों की प्रतिक्रिया बेहद तकलीफदेह रही है।यह मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर है, लेकिन मैं मजबूती से इससे गुजरेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम उन सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी जो बिना आधार के उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
👉शादी पहले हुई थी स्थगित
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर 2025 को होनी तय थी, लेकिन शादी वाले दिन ही स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ने के कारण समारोह अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था। शादी स्थगित होने के बाद सोशल मीडिया पर कई अफवाहें फैलने लगीं। कुछ फेक चैट्स वायरल हुईं, जिनमें दावा किया गया कि पलाश ने मंधाना को धोखा दिया, हालांकि इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि कभी नहीं हुई।
👉लंबे समय से थे रिलेशनशिप में

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल कई वर्षों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के बाद स्टेडियम में ही दोनों की सगाई हुई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।
👉अब दोनों ने किया रिश्ते के अंत का ऐलान
स्मृति और पलाश दोनों के बयानों के बाद यह आधिकारिक रूप से साफ हो गया है कि दोनों की शादी टूट चुकी है और दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रक्रिया में हैं।
