MH : मायानगरी की बॉस बनी BJP , BMC में पहली बार मिली बहुमत , 29 नगरपालिकाओं में महायुति का कब्जा ….

मुंबई। महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में महायुति के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के लिए हुए गुरुवार को हुए चुनावों के रुझानों में महायुति ने 29-29 नगरपालिकाओं में बढ़त बना ही है। 29 में से 27 में बीजेपी आगे चल रही है।

देश की सबसे अमीर नगर निकाय बृहन्मुंबई महानगरपालिका में पहली बार बीजेपी अभी तक 89 सीटों पर आगे चल रही है जबकि उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना को 29 सीटों पर बढ़त हासिल है। बता दें कि अविभाजित शिवसेना ने बीएमसी पर 25 वर्ष तक काबिज रही इस बार बीजेपी गठबंधन से ठाकरे ब्रांड का किला ढहा दिया है।

बीएमसी चुनाव के लिए ठाकरे बंधुओं साथ आए थे लेकिन राज ठाकरे को इसका खास फायदा होता नजर नहीं आ रहा है। उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी अभी तक 71 सीटों जबकि राज ठाकरे की पार्टी MNS को महज 6 सीटों पर बढ़त हासिल है। बीएमसी में कांग्रेस महज सात सीटों पर भी आगे चल रही है।