रायपुर । छत्तीसगढ़ पुलिस की एक महिला अधिकारी डीएसपी कल्पना वर्मा पर रायपुर निवासी दीपक टंडन और उनकी पत्नी बरखा टंडन ने प्यार में धोखा देने, ब्लैकमेल करने और करोड़ों रुपये हड़पने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला सामने आते ही पुलिस विभाग और शहर में हलचल तेज हो गई है।
👉4 साल का प्रेम संबंध और करोड़ों की लेन-देन का दावा
दीपक टंडन के अनुसार, इनकी शादी वर्ष 2011 में हुई थी। वर्ष 2021 में उनकी मुलाकात डीएसपी कल्पना वर्मा से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुआ, जो लगभग 4 साल तक चला। दीपक का आरोप है कि इस दौरान डीएसपी ने लगातार पैसे की मांग की और वह अब तक 2 .5 करोड़ रुपये से अधिक दे चुका है। जब कल्पना वर्मा ने शादी का दबाव बनाया तो दीपक ने अपनी पत्नी को तलाक देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पैसों को लेकर विवाद बढ़ गया और उसने अपनी रकम वापस मांगी।
दीपक के अनुसार, 2 साल चले रिश्ते में कल्पना को बैंक-ऑनलाइन पेमेंट से ढाई करोड़ दिए, जिसमें 12 लाख की हीरा की अंगूठी, 10 लाख का ब्रेसलेट, 5-5 लाख सोने की चेन-टॉप्स, महंगे कपड़े और मॉल में शॉपिंग खरीदारी शामिल है।
इसके अलावा दीपक ने यह भी दावा किया है कि दबाव में उसने VIP रोड के एटमॉस्फेरिया होटल DSP के भाई के नाम रजिस्टर कराया। दीपक ने इसके लिए मोटी रकम चुकाई लेकिन कल्पना ने 30 लाख लगाकर अपने नाम कर लिया। इतना ही नहीं, DSP ने कारोबारी की पत्नी बरखा के नाम 22 लाख टोयोटा हाइराइडर कार भी कब्जे में ले ली। बरखा ने अपनी शिकायत में पति को बचाने की गुहार लगाई है।
👉पत्नी बरखा टंडन का भी गंभीर आरोप
दीपक की पत्नी बरखा टंडन ने बताया कि उनके पति रात 3 बजे तक डीएसपी के साथ वीडियो कॉल पर बात करते थे। आपत्ति जताने पर भी दीपक नहीं माने। बरखा ने आरोप लगाया कि डीएसपी कल्पना वर्मा ने उनसे 45 लाख रुपये का चेक लेने का दबाव बनाया और वह राशि भी बैंक से निकाल ली गई। इसके बाद उल्टा उनके ही खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी गई। दंपति ने अपने दावों के समर्थन में चैट और कॉल रिकॉर्ड के स्क्रीनशॉट्स भी सार्वजनिक किए हैं।
👉चैट और बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए
दंपत्ति ने बताया कि संबंध के दौरान कई परिस्थितियां सामने आईं. उनका कहना है कि कल्पना ने दीपक से पत्नी को तलाक देने और शादी करने का दबाव भी बनाया. बरखा टंडन के अनुसार उनके पति देर रात तक कल्पना वर्मा से वीडियो कॉल पर बात करते थे. आरोप है कि जब बरखा ने इसका विरोध किया तो संबंध और विवाद दोनों गहराते चले गए. दंपत्ति ने सोशल मीडिया और मीडिया के सामने चैट और बातचीत के स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं. फिलहाल इनका सत्यापन बाकी है.
👉होटल-जेवर-कार सब हड़पे


दीपक के अनुसार, 2 साल चले रिश्ते में कल्पना को बैंक-ऑनलाइन पेमेंट से ढाई करोड़ (Love Affair Extortion 2.5 Crore) दिए, जिसमें 12 लाख की हीरा की अंगूठी, 10 लाख का ब्रेसलेट, 5-5 लाख सोने की चेन-टॉप्स, महंगे कपड़े और मॉल में शॉपिंग खरीदारी शामिल है।
इसके अलावा दीपक ने यह भी दावा किया है कि दबाव में उसने VIP रोड के एटमॉस्फेरिया होटल DSP के भाई के नाम रजिस्टर कराया। दीपक ने इसके लिए मोटी रकम चुकाई लेकिन कल्पना ने 30 लाख लगाकर अपने नाम कर लिया। इतना ही नहीं, DSP ने कारोबारी की पत्नी बरखा के नाम 22 लाख टोयोटा हाइराइडर कार भी कब्जे में ले ली। बरखा ने अपनी शिकायत में पति को बचाने की गुहार लगाई है।
👉पुलिस मुख्यालय कल्पना पर मेहरबान!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस राज में कल्पना का जलवा रहा। ट्रेनिंग के बाद कल्पना को बस्तर तबादले (38 DSPs के साथ) निरस्त कर रायपुर माना CSP, DSP-ATS में वरिष्ठ पद (Chhattisgarh Police Posting) मिला। उस समय IPS शेख आरिफ ने जोड़तोड़ से संशोधन आदेश जारी कर बचाया।
हालांकि बाद में, वह बीजेपी सरकार के दौरान बस्तर (दंतेवाड़ा) भेजीं गईं, लेकिन बिना नंबर सरकारी-लग्जरी गाड़ियों से उनका रायपुर सैर-सपाटा होता रहा। बताया जा रहा है कि वह IPS आनंद छाबड़ा (2001 बैच), शेख आरिफ, ASP अभिषेक महेश्वरी से कथित करीबी हैं। DSP का नाम महादेव सट्टा-ED/CBI घोटालों में अवैध कमाई ठिकाने लगाने का भी आरोप है। स्वर्णभूमि-सामता कॉलोनी बेनामी संपत्ति में भी उनकी भूमिका बताई जा रही है। हालांकि हसदेव एक्सप्रेस इसकी पुष्टि नहीं करता।
👉लंबे समय से शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं
बताया जा रहा है कि शिकायत लंबे समय से की गई है, लेकिन थाना प्रभारी ने हाथ खड़े कर दिए। इसमें SP-ADG के संरक्षण का दावा (Police FIR Delayed Action) किया जा रहा है। दीपक आला अफसरों-गणमान्य नागरिकों के पास न्याय मांग रहा है। इसके बाद DSP भाई ने भी दीपक पर शिकायत की है। इसके बाद बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय में प्रेम प्रसंग आम है, लेकिन अब यह आपराधिक रूप ले रहा है।
👉डीएसपी ने बताया निराधार आरोप

इस मामले में डीएसपी कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद, तथ्यहीन और झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि यह सब उन्हें जानबूझकर फंसाने और उनकी छवि खराब करने की कोशिश है।
सोर्स :बंसल न्यूज ,न्यूज पॉवर गेम
