मुंबई। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) मुंबई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जा रही सोने की तस्करी के एक बेहद शातिर तरीके का खुलासा किया है। डीआरआई ने अंतरराष्ट्रीय कूरियर के जरिए सऊदी अरब से मुंबई लाया गया 1.815 किलो सोना जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2.89 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
👉कागजों में मीट ग्राइंडर, अंदर निकला सोना

जानकारी के अनुसार, यह कूरियर सऊदी अरब के रियाद से मुंबई के इंटरनेशनल कूरियर टर्मिनल पहुंचा था। दस्तावेजों में पार्सल के अंदर मीट ग्राइंडर मशीन दिखाई गई थी। हालांकि, डीआरआई अधिकारियों को संदेह होने पर पार्सल की गहन जांच की गई। जांच के दौरान मीट ग्राइंडर को खोलने पर उसके गियर के भीतर सोने के 32 छोटे-छोटे कटे हुए टुकड़े छिपे हुए मिले। कुल मिलाकर 1,815 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसे कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही सोना छिपाने में इस्तेमाल की गई मीट ग्राइंडर मशीन को भी जब्त किया गया है।
👉संगठित गिरोह की आशंका
डीआरआई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक व्यक्ति कूरियर लेने वाला था, जबकि दूसरा आरोपी फर्जी या किसी अन्य के केवाईसी दस्तावेजों के जरिए कूरियर क्लीयरेंस में मदद कर रहा था। जांच में संकेत मिले हैं कि यह मामला किसी संगठित अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।
👉नए-नए तरीके अपना रहे तस्कर
अधिकारियों के अनुसार, सोने की तस्करी करने वाले गिरोह अब घरेलू इस्तेमाल की मशीनों और उपकरणों के अंदर सोना छिपाकर सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं। मीट ग्राइंडर मशीन में सोना छिपाना इसका ताजा उदाहरण है।
👉डीआरआई की सख्त चेतावनी
डीआरआई अधिकारियों ने कहा कि विभाग तस्करी के नए तरीकों को बेनकाब करने, अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क को तोड़ने और देश की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मामले में आगे की जांच जारी है।
