CG : न्यायधानी में अब हाईटेक पुलिसिंग , QR कोड से अफसरों तक पहुंचेगी शिकायत ,पदभार ग्रहण करते ही IG गर्ग बोले -टेक्नालॉजी पर पुलिस की बढाएंगे दक्षता ,थानेदारों की नहीं चलेगी मनमानी …..

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस रेंज में अब स्मार्ट पुलिसिंग के साथ ही टेक्नालॉजी पर काम होगा। इसके जरिए पुलिस की दक्षता बढ़ाई जाएगी। 2007 बैच के IPS रामगोपाल गर्ग ने रेंज आईजी का पदभार ग्रहण करते ही स्पष्ट किया है कि, अब थानेदारों की मनमानी नहीं चलेगी।

आईजी रामगोपाल गर्ग ने पदभार संभालने के बाद कहा कि पुलिसिंग को पारदर्शी बनाने के लिए आधुनिक तकनीक और मोबाइल एप का सहारा लिया जाएगा। दुर्ग रेंज में सफल रहे त्रिनयन और सशक्त ऐप का प्रयोग अब बिलासपुर में भी दोहराया जाएगा, जिससे अपराधियों की शिनाख्त और गिरफ्तारी में तेजी आएगी।

👉धारा जोड़ने और घटाने वालों की खैर नहीं

आईजी ने कड़े लहजे में चेतावनी दी कि, यदि थाने का स्टाफ गलत मंशा से बीएनएस की धाराओं को जोड़ने या घटाने का काम करेगा, तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। हमारा लक्ष्य है कि आम नागरिक सुरक्षित और सुकून भरा जीवन जिए। साथ ही, उन्होंने फर्जी शिकायतकर्ताओं को भी आगाह किया कि, तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।