सक्ती । महिला अपराध से जुड़ा गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां काम दिलाने का झांसा देकर एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 70(1) और 127 के तहत मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े रबेली का है। पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि आरोपियों ने उसे नौकरी दिलाने का लालच दिया था। इसी बहाने उसे अपने संपर्क में लेकर सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी प्रदीप निराला और झनकेश्वर चंद्रा को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही मामले में दो महिला सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान लक्ष्मी महंत उर्फ मुस्कान और धनकुंवर यादव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इन महिला आरोपियों की भूमिका युवती को बहला-फुसलाकर आरोपियों तक पहुंचाने और वारदात में सहयोग करने की बताई जा रही है।
मालखरौदा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत प्रथम दृष्टया गंभीर और तथ्यपरक पाई गई, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उनके मोबाइल फोन व अन्य डिजिटल साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस तरह की घटनाओं में कोई संगठित गिरोह तो शामिल नहीं है, जो नौकरी के नाम पर युवतियों को फंसाता हो।
