कोरबा। केंद्रीय उपक्रम रेलवे की जमीन पर वर्षों से घर बनाकर रहते आ रहे लोगों के समक्ष एकाएक उजड़ने का संकट उत्पन्न हो गया है। इस संकट का समाधान स्थानीय से लेकर राज्य के जनप्रतिनिधि भी नहीं कर पा रहे हैं और न ही किसी तरह का आश्वासन और समाधान तलाशा जा सका है। इससे परेशान बस्तीवासी आज सुबह बैठक करने के बाद एकाएक पुराना पवन टॉकीज़ उषा काम्प्लेक्स के निकट पावर हाउस रोड पर एकत्र होकर पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर बैठ गए।

चक्काजाम करने के कारण मौके पर जाम की स्थिति निर्मित होने लगी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, बस्तीवासियों को समझाने का प्रयास जारी है। इनका कहना है कि रेलवे की जमीन पर बने बड़े-बड़े घरों को नहीं तोड़ा जा रहा है और गरीबों की झोपड़ियों को उजाड़ने के लिए नोटिस दिया गया है।
