रायपुर । लिंक एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-1 में यात्रा कर रही एक महिला यात्री का पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। पर्स में करीब ₹2.50 लाख की ज्वेलरी, एक मोबाइल फोन सहित अन्य जरूरी सामान रखा हुआ था।

घटना की सूचना मिलते ही रायपुर जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
