गुवाहाटी। असम में शुक्रवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा सामने आया, जब ट्रेन संख्या 20507 डीएन सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के एक झुंड से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।
यह हादसा असम के ऊपरी क्षेत्र में हुआ, जो गुवाहाटी से लगभग 126 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। ट्रेन तेज रफ्तार से गुजर रही थी, तभी अचानक ट्रैक पर हाथियों का झुंड आ गया।
👉हाथियों से सीधी टक्कर

स्थानीय लोगों और वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, ट्रैक पर करीब 8 हाथियों का झुंड मौजूद था। ट्रेन के अचानक पहुंचने के कारण चालक को समय पर ब्रेक लगाने का मौका नहीं मिल सका और ट्रेन झुंड से टकरा गई। इस दुर्घटना में कई हाथियों की मौत की सूचना है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मृत हाथियों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि कर रही है।
👉 यात्री सुरक्षित, रेल यातायात बाधित
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद इंजन और 5 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे इस रूट पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। हालांकि, यात्री डिब्बे सुरक्षित रहे। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आगे भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
👉रेस्क्यू और मरम्मत कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ट्रेन, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीमें घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गईं। रेलवे इंजीनियर क्षतिग्रस्त पटरियों और डिब्बों की जांच कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि ट्रैक को जल्द से जल्द बहाल करना और यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना प्राथमिकता है।
वन विभाग और रेलवे संयुक्त रूप से यह भी आकलन कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए हाथी गलियारों (एलीफेंट कॉरिडोर) वाले इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा और चेतावनी व्यवस्था कैसे मजबूत की जाए।
