KORBA : जुआरियों को संरक्षण देना पड़ा भारी ,एसपी ने करतला TI को किया सस्पेंड ,महकमे में मची खलबली ,फिर भी उठ रहे कुछ सवाल !

कोरबा । जुआरियों को संरक्षण देने के आरोप में एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई 19 दिसंबर 2025 को की गई।

जारी आदेश में कहा गया कि सायबर सेल, थाना उरगा और चौकी रजगामार की संयुक्त टीम ने थाना करतला क्षेत्र के भेलवाटार जंगल में जुआ रेड की। कार्रवाई के दौरान जुआ खेलते हुए 20 लोगों को पकड़ा गया। मौके से करीब 2.5 लाख रुपये नकद, 23 मोटरसाइकिल, एक कार और 35 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
एसपी ने बताया कि इससे पहले 12 अप्रैल 2025 को अपराध समीक्षा बैठक में जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को जुआ जैसे सामाजिक अपराध में शामिल लोगों को चिन्हित कर सख्त वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद थाना प्रभारी करतला द्वारा जुआ से जुड़े लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
एसपी के अनुसार यह लापरवाही, कर्तव्यविमुखता, स्वेच्छाचारिता और संदिग्ध कार्यशैली का मामला है। इसी आधार पर निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, थाना प्रभारी करतला को 19 दिसंबर 2025 की अपराह्न से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय रक्षित केंद्र, कोरबा रहेगा। इस दौरान उन्हें नियमानुसार अनुषांगिक भत्ते मिलेंगे।

👉सुलगते सवाल ,अन्य क्षेत्रों में कब पड़ेगी नजर ?

निसन्देह जिले के कप्तान की कार्रवाई सराहनीय है इससे महकमे में अनुशासन एवं कर्तव्यबोध के प्रति पुलिस महकमा और सजग होगा। फिर भी इस कार्रवाई के बाद भी कई तरह की जनचर्चाएँ हैं। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो पाली , कटघोरा ,ढेलवाडीह ,लेमरू ,रजगामार ,मड़वारानी -बरपाली क्षेत्र में भी जुए का फड़ सजता है,फिर भी इस असमाजिक कृत्य को लेकर पूर्णतः अंकुश नहीं लगाई जा सकी है।महज एक थाना क्षेत्र में कार्रवाई से इस बुराई पर पूर्णविराम नहीं लग सकता। पुलिस महकमे को सभी क्षेत्रों में पैनी नजर रख पूरी पारदर्शिता ईमानदारी से इसके लिए कार्य करना होगा।