खेल । T -20 विश्वकप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। मुंबई के BCCI हेडक्वार्टर में शनिवार को सचिव देवजीत सैकिया ने चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में स्क्वॉड की घोषणा की।
टीम में अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है, जबकि शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है। विकेटकीपर संजू सैमसन को स्क्वॉड में शामिल किया गया। इसके अलावा ईशान किशन और रिंकू सिंह को भी टीम में मौका मिला।
👉चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने कहा-
” गिल इस समय रन नहीं बना पा रहे हैं। हम जानते हैं कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं, शायद अभी थोड़े रन कम बना रहे हैं, उन्हें पिछले वर्ल्ड कप में भी मौका नहीं मिला था, यह दुर्भाग्यपूर्ण था।”
👉वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गिल का चयन न होने पर कहा-

” गिल को खराब फॉर्म की वजह से ड्रॉप नहीं किया गया गया है। ऐसा टीम कॉम्बिनेशन की वजह से हुआ है, हम टॉप ऑर्डर में एक विकेटकीपर चाहते थे। उनकी काबिलियत पर कोई शक की बात नहीं है, वे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। टीम को रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर की भी जरूरत थी।”
यह टीम वर्ल्ड कप से पहले 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी। टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मैच से होगी। इसी दिन भारत वानखेड़े स्टेडियम में USA से अपना पहला मैच खेलेगा। फाइनल 8 मार्च 2026 को खेला जाएगा। इसका वेन्यू बाद में तय होगा।
भारतीय टीम सिलेक्शन की खास बातें…👇
👉भारतीय टीम से 6 प्लेयर्स पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। जबकि 9 प्लेयर्स ऐसे हैं, जो टी-20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।
👉सिलेक्टर्स ने शुभमन गिल को स्क्वॉड में जगह नहीं दी, जो सबसे बड़ा फैसला माना जा रहा है। वे आउट ऑफ फॉर्म हैं।
👉अक्षर पटेल को नया उपकप्तान बनाया गया है। अक्षर पहले भी टी-20 टीम के उप कप्तान रह चुके हैं, लेकिन बड़े टूर्नामेंट में पहली बार उन्हें ये जिम्मेदारी मिली।
👉विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी के लिए संजू सैमसन और ईशान किशन दोनों को टीम में शामिल किया गया।
👉रिंकू सिंह की टीम में वापसी हुई, जो मिडिल ऑर्डर और फिनिशर के तौर पर अहम भूमिका निभा सकते हैं।
👉गिल 18 पारियों से फिफ्टी नहीं लगा सके

गिल को जब टीम का उप कप्तान बनाया गया, तब उन्हें प्लेइंग-11 में संजू सैमसन की जगह मौका मिला। हालांकि वे 18 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके। इस दौरान उन्होंने 135.12 के स्ट्राइक रेट से कुल 377 रन बनाए। वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी T20I में पैर की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।
किसने क्या कहा..?👇
👉सूर्यकुमार ने टीम सिलेक्शन पर कहा- ‘टीम के अंदर फ्लेक्सिबिलिटी लाने के लिए कई ऑप्शंस रखने जरूरी थे। इसलिए हमने इस स्क्वॉड का सिलेक्शन किया है। मौजूदा हालात में हमें टॉप ऑर्डर में विकेटकीपर के साथ खेलना जरूरी लगा, ताकि हमारे पास दो-तीन ऐसे कॉम्बिनेशन हों, जो हमें वर्ल्ड कप जिताने में मदद कर सकें।
👉अजित अगरकर ने ईशान किशन के सिलेक्शन पर कहा- ‘आपकी राय मेरी राय से अलग हो सकती है। कभी-कभी जब आप खिलाड़ियों को चुनते हैं, तो यह मुश्किल होता है। हम अब भी सोचते हैं कि वे एक क्वालिटी प्लेयर हैं।’ ईशान 753 दिन बाद टी-20 टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी मैच गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2023 में खेला था। ईशान ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में 2 शतक लगाकर सबसे ज्यादा 517 रन बनाए।
👉अगरकर ने गिल की फॉर्म पर कहा-
‘फॉर्म में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन यह ज्यादातर इस बात पर निर्भर करता है कि आप उन्हें किस कॉम्बिनेशन में खिलाना चाहते हैं। किसी न किसी को तो बाहर बैठना ही पड़ता है, इसका मतलब यह नहीं है कि वे अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं।’
👉गिल की क्यों हुई छुट्टी
गिल की एशिया कप 2026 के दौरान भारत की टी20 टीम में उप-कप्तान के तौर पर वापसी हुई थी। गिल को 15 मैच में मौके मिले, लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनको जगह देने के लिए भारतीय टीम को संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में मौका दिया गया। इसके बाद उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में गिल के चोटिल होने पर संजू को बतौर ओपनर मौका मिला। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। भारतीय टीम ने 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम मैनेजमेंट को लगा कि यह प्लेइंग 11 टी20 वर्ल्ड कप के लिए बेहतर है। इसके अगले ही दिन गिल को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया।
👉जितेश क्यों हुए बाहर
गिल की जगह टीम में शामिल किए गए इशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। वह संजू सैमसन के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हैं। रिंकू सिंह को जितेश शर्मा की जगह मौका मिला क्योंकि 32 साल का विकेटकीपर बल्लेबाज संजू की जगह बल्लेबाजी नहीं कर सकता। इसके अलावा रिंकू का बतौर फिनिशर बेहतरीन रिकॉर्ड है। संजू ओपनिंग करते हैं तो नीचे एक बल्लेबाज की जगह खाली होगी और वहां रिंकू को मौका मिल सकता है।
👉अक्षर पटेल उप-कप्तान
गिल के बाहर होने के बाद अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है। वह साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान थे। अक्षर लिमिटेड ओवर्स सेटअप में भारत के प्रीमियम ऑलराउंडर हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी अहम भूमिका निभाई थी।
👉शुभमन और जितेश टीम से ड्रॉप
शुभमन गिल को टी20 विश्व कप टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। एशिया कप में वापसी के बाद से उनका बल्ला फेल रहा था। उनकी जगह अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही जितेश शर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह ईशान किशन की वापसी हुई है। ईशान की कप्तानी में झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीता था। उन्हें लंबे समय बाद टीम में जगह मिली है। उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में भी शतक लगाया था। वह बैकअप विकेटकीपर के साथ बैकअप ओपनर हैं।
👉4 ऑलराउंडर को मिली जगह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बाहर बैठने वाले रिंकू सिंह की भी वापसी हुई है। सूर्यकुमार यादव के हाथों में टीम की कप्तानी है तो अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा भी बल्लेबाज के रूप में चुने गए हैं। अक्षर पटेल के साथ वॉशिंगटन सुंदर स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर की जिम्मेदारी संभालेंगे। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती स्पिन गेंदबाजी की बागडोर संभालेंगे। तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा हैं।
👉2024 में वर्ल्ड चैंपियन बना था भारत



भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। 29 जून 2024 को बारबडोस में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में फाइनल में साउथ अफ्रीका को 8 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था।
👉भारत के मैचों का शेड्यूल
भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को मुंबई में USA के खिलाफ करेगा। उसके बाद 12 फरवरी को नामीबिया से दिल्ली, 15 फरवरी को पाकिस्तान से कोलंबो और 18 फरवरी को नीदरलैंड से अहमदाबाद में मैच होंगे।
👉20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पहली बार 20 टीमें खेल रही हैं। इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत के 5 और श्रीलंका के 3 वेन्यू पर खेले जाएंगे। ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, नामीबिया और अमेरिका हैं वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और ओमान की टीमें शामिल हैं। ग्रुप सी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नेपाल और इटली की टीमें हैं वहीं ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, यूएई और कनाडा हैं। टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ हालिया रिकॉर्ड भी मजबूत रहा है। भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान को तीन बार हराया है। इसके अलावा वनडे चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम ने पाकिस्तान को मात दी थी।
👉टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की 15 सदस्यीय स्क्वॉड :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, रिंकू
