KORBA : व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा ,चुनाव में हार की रंजिश में मुश्ताक ने किया भाजपा नेता अक्षय गर्ग का सुनियोजित कत्ल , एक नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार …

0 वारदात के 24 घण्टे के भीतर पुलिस की उल्लेखनीय सफलता

कोरबा। वरिष्ठ भाजपा नेता बिंझरा के जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की जघन्य हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर सुलझाकर बड़ी सफलता हासिल की है । हत्याकांड के साजिशकर्ता से लेकर हत्यारे,सहयोगी एक नाबालिग समेत कुल 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं ।

हैरान कर देने वाले इस नृशंश मामले को सुलझाने में पुलिस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था। आईजी डॉ. संजीव शुक्ला भी कटघोरा पहुंचे थे। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा थाना के अधीन जटगा पुलिस सहायता केंद्र में कैंप लगाकर विभिन्न बिंदुओं पर मामले की पड़ताल शुरू कर और कप्तान के नेतृत्व में तकनीकी तथा विशेष टीम ने चंद घण्टे के भीतर पहला सुराग हासिल कर साजिशकर्ता मुश्ताक को हिरासत में ले लिया। फिर, एक-एक कर सारी कड़ियाँ जुड़ते हुए 4 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।

👉 एक नाबालिग भी शामिल, कुल 4 गिरफ्तार

मामले का मुख्य आरोपी 25 वर्षीय मुस्ताक अहमद ग्राम मल्दा निवासी है। दूसरा आरोपी विश्वजीत ओगरे ग्राम सिंघिया कोरबी व तीसरा आरोपी गुलशन पनिका निवासी ग्राम सिंघिया कोरबी निवासी तथा चौथा आरोपी कटघोरा थाना क्षेत्र का ही 15 वर्षीय नाबालिग है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के अनुसार यह घटना व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा और चुनावी रंजिश के कारण का हुआ। बताया गया कि घटना के लिए षडयंत्र एक दिन पहले से बन गया था किंतु मौका नहीं मिलने के कारण दूसरे दिन घटना को अंजाम दिया गया। घटना का कारण पंचायत स्तर पर सड़क के काम को लेकर प्रतिस्पर्धा और मृतक के झगड़ालू प्रवृत्ति के होने के कारण आए दिन विवाद और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को बार-बार नीचा दिखाने को भी कारण बताया गया। बताया गया कि आरोपी गुलशन ने आगे-आगे बाइक से घटना स्थल तक पहुंच कर सूचना देने का काम किया और बताए गए स्थान पर पहुंचकर मुस्ताक अहमद ने चाकू से और विश्वजीत ओगरे ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किया। आरोपी जिस कार में बैठ कर गए थे, वो अर्बन क्रूजूर की है, जिसे बरामद कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू और कुल्हाड़ी भी बरामद हो गया है। खुलासे की प्रेस वार्ता में एएसपी नीतीश ठाकुर, कटघोरा टीआई धर्मनारायण तिवारी भी उपस्थित थे।