उत्तरप्रदेश । उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में बुधवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे दर्दनाक हादसा हो गया।रोजा स्टेशन के पास बाइक से पटरी पार कर रहे 5 लोग अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आ गए, पांचों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में 2 मासूम बच्चे हैं।

बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे की देरी से चल रही थी। इसी दौरान रोजा स्टेशन के पास अवैध रूप से मानवरहित रेलवे क्रासिंग पार कर रहे बाइक सवार 5 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। अचानक तेज रफ्तार ट्रेन पहुंचने से बाइक समेत सभी लोगों को जोरदार टक्कर लगी, जिससे पांचों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद बाइक ट्रेन में फंस गई। जिस पर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। करीब आधे घंटे तक ट्रेन मौके पर खड़ी रही, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे रवाना किया गया।
मृतकों की पहचान खीरी जिले के उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव बनगवां निवासी के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
