UP : धर्मांतरण और लव जिहाद पर सपा सांसद सनातन पांडेय का बड़ा बयान , कहा – धर्मांतरण गला पड़कर नहीं होता…..

उत्तरप्रदेश । यूपी के बलिया में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सपा सांसद सनातन पांडेय ने धर्मांतरण और लव जिहाद पर बड़ा बयान दिया है. धर्मांतरण और लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं पर कहा कि हिंदुस्तान के कानून में जो परिवर्तन हुआ है वो भारत के आम मानसिकता के हिसाब से नही हुआ है. भारत में सरकार ने यह कानून बना दिया कि 18 साल के बच्चे प्रौढ़ हो गए,मैच्योर हो गए. मेरी बेटी 18 साल में मैच्योर हो गई और उसे आपने आजादी दे दिया कि वह कही भी किसी के साथ जा सकती है तो ऐसे में वो अपने पटीदार का भाई भी हो सकता है, अन्य जाति के लोग भी हो सकते हैं, इसकी मान्यता अभी हमारा समाज और भारत के लोग इस पर अभी तैयार नहीं है लेकिन भारत ने कानून बना दिया.

सनातन ने आगे कहा कि धर्मांतरण भी तो प्रेम है. दोनों के बीच प्रेम होगा तभी तो धर्मांतरण हुआ होगा. सवाल खड़ा किया कि हिंदू मुसलमान से जोड़कर क्यों देखते हैं. हिंदू मुसलमान के बीच प्रेम क्यों नहीं हो सकता. धर्मांतरण गला पड़कर नहीं होता है. आप हिंदुस्तान में इतनी सुविधा क्यों नहीं दे रहे हैं कि बाहर के लोग यहां आकर बसने का काम करें. बाहर के लोग भी हिंदुस्तान को हिंदुस्तान समझना शुरू कर दे. कहा आज आप लोगों ने कैसी नफरत की राजनीति शुरू कर दी है कि हिंदुस्तान के लोग जिन्होंने आजादी के बाद हिंदुस्तान की सरजमी को पसंद किया और यहां की मिट्टी को माथे पर तिलक जैसा लगाया. उन्हें कलंकित कर रहे हैं ,देश से उन्हें हटाना चाहते हैं. बाल से नहीं बल्कि प्रेम और सद्भाव से इसकी पूर्ति हो सकती है. धर्मांतरण के नाम पर सिर्फ शोषण कर रहे हैं एक विशेष समाज का.

लव जिहाद के मामलों पर और गहराई से बातचीत करते हुए कहा कि मैं इतिहास का छात्र तो नहीं रहा हूं लेकिन सुना है कि दो चार सौ साल पहले भी हिंदू लड़की किसी मुसलमान शासक से शादी की थी. क्या मान लिया जाए कि उस समय भी राजा के दबाव में धर्मांतरण हुआ था. क्या उस समय जो शादी हुई थी वह मुगल शासन के दबाव में शादी हुई थी. धर्मांतरण जहां हो रहा है उसे आप देख नहीं पाएं. आजादी के बाद धर्मांतरण किसी ने देखा तो कांग्रेस की सरकार ने. कहा जब हम बच्चे थे तो गांव में ईसाई मिशनरियां चलती थी. हमारे यहां के दलित समाज के लोगों को सुख सुविधाओं से लैस किया जाता था. उस दौरान बहुत सारे दलित ईसाई बनने का काम किए थे. आज भी ऐसे कई गांव है जो दोनों तरफ से फायदा उठा रहे हैं. इसको सिर्फ मुसलमान से क्यों जोड़ देते हैं इतनी नफरत क्यों है.

बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी का देश की आजादी में कोई रोल नहीं रहा है. आज की सरकार के लोग बता दें कि पुराने नाम से जो इनका संगठन था उसमें से किसी ने भी देश की आजादी में हिस्सा लिया हो.