0 शराब घोटाला मामले में 18 जुलाई से थे जेल में बंद
रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को जेल से रिहा कर दिया गया है। कल ही चैतन्य बघेल की जमानत हाईकोर्ट ने मंजूर की थी।

आपको बता दें कि शराब घोटाले में पिछले साल जुलाई से जेल में बंद चैतन्य बघेल की रिहाई को लेकर बड़ी संख्या में कांग्रसी कार्यकर्ता जेल से बाहर मौजूद थे। जेल से निकलते ही चैतन्य बघेल को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कंधे पर बैठा लिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई। खुद भूपेश बघेल भी अपने बेटे को लेने के लिए केंद्रीय जेल परिसर पहुंचे थे।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट से शुक्रवार को जमानत मिल गई है। पूर्व में इस मामले में उनकी जमानत याचिका पर बहस पूरी हो चुकी थी। हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। कोर्ट ने शुक्रवार को चैतन्य बघेल की जमानत को लेकर आदेश जारी कर दिया है।
👉शराब घोटाला केस में हुए थे गिरफ्तार
चैतन्य बघेल 18 जुलाई 2025 से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे। चैतन्य की ओर से अदालत में ED की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए राहत की मांग की गई थी। वहीं ED ने अपना पक्ष रखते हुए चैतन्य के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर विस्तार से तर्क दिया था।
