CG : कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल ! TS सिंहदेव को दक्षिण भारत की अहम जिम्मेदारी …

रायपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने संगठनात्मक स्तर पर बड़ा फैसला लेते हुए कई राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटियों की घोषणा की है। इस क्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव को तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।

पार्टी संगठन की ओर से जारी सूची के अनुसार, स्क्रीनिंग कमेटी का काम संबंधित राज्यों में चुनावों को लेकर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाना होगा। टीएस सिंहदेव को यह जिम्मेदारी ऐसे समय सौंपी गई है, जब कांग्रेस आगामी चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है। कांग्रेस नेतृत्व के इस फैसले को संगठन को मजबूत करने और चुनावी रणनीति को धार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने टीएस सिंहदेव को मिली इस जिम्मेदारी का स्वागत किया है।