KORBA :मनोज कुमार पांडेय DMC के पद से हटाए गए,प्रतिनियुक्ति वापस कर मूल पद पर भेजे गए ,अब इस स्कूल में देंगे सेवाएं ,वल्लुभ दास वैष्णव बनाए गए कोरबा DMC ,देखें आदेश…

कोरबा । आकांक्षी जिला कोरबा के समग्र शिक्षा में पदस्थ मनोज कुमार पांडेय व्याख्याता (एल.बी.)सँस्कृत टी संवर्ग जिला मिशन समन्वयक के पद से हटा दिए गए हैं। अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रशासनिक आधार पर प्रतिनियुक्ति से वापस लेते हुए उन्हें उनके मूल पद शासकीय हाईस्कूल महेशपुर ,विकासखण्ड प्रेमनगर ,जिला -सूरजपुर के पद पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत पदस्थ कर दिया है।

इनकी जगह राज्य शासन द्वारा वल्लुभ दास वैष्णव ,व्याख्याता (टी संवर्ग ),सेजेस ,एन.सी.डी.सी.जिला -कोरबा को प्रशासनिक आधार पर प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए ,जिला मिशन समन्वयक ( डीएमसी ) के महत्वपूर्ण पद पर आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया गया है। डीएमएफ ,सीएसआर फंड बाहुल्य जिले में पिछले कुछ सालों से यह विभाग व अधिकारी सुर्खियों में रहे हैं। लिहाजा आगे भी इस विभाग के कामकाज ,अफसरों की कार्यशैली पर निगाहें टिकी रहेंगी।