CG : गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण पर साय सरकार का एक्शन जारी ,डिप्टी सीएम के सख्त तेवर के बाद एसडीओ ,सब इंजीनियर सस्पेंड ,जानें पूरा मामला…..

रायपुर/कांकेर। छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण के गुणवत्ताहीन और अमानक कार्यों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अरुण साव ने आज कांकेर जिले के दमकसा से पेटेचुआ मार्ग में घटिया निर्माण कार्य पाए जाने पर दो अभियंताओं को निलंबित करने के साथ ही कार्यपालन अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

लोक निर्माण विभाग के बस्तर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के अनुसार, 6.80 किलोमीटर लंबी इस सड़क का डामरीकरण अमानक स्तर का पाया गया। विभागीय जांच में सामने आया कि चारामा उप संभाग के अनुविभागीय अधिकारी केएस कंवर और उप अभियंता एमके खरे ने पर्याप्त सर्वेक्षण नहीं किया।

जांच के बाद दोनों अभियंताओं को निलंबित कर मुख्यालय नव रायपुर स्थित प्रमुख अभियंता कार्यालय में तैनात किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते का लाभ मिलेगा।

साथ ही, कांकेर संभाग के कार्यपालन अभियंता केके सरल को यह मानते हुए कि कार्य में घोर लापरवाही, उदासीनता और कदाचार हुआ है, विभाग ने 15 दिनों में लिखित जवाब देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। समय पर जवाब नहीं आने पर एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।