कोरबा -कटघोरा । कटघोरा एसडीएम तन्मय खन्ना (आईएएस) के नेतृत्व में अवैध रेत उत्खनन परिवहन के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रेत तस्करों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने एसडीएम श्री खन्ना ने स्वयं मोर्चे से अगुवाई करते हुए शनिवार को जुराली घाट में अवैध रेत उत्खनन में लिप्त रेत भरे ट्रैक्टर को जब्त किया है।एसडीएम की औचक छापेमारी घेराबंदी से अन्य ट्रैक्टर चालक भागने की फिराक में मोबाइल छोंड़कर भाग निकले। जब्त टैक्टर को जहाँ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है ,वहीं मोबाइल को ट्रेस कर सम्बंधितों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।

शनिवार को कटघोरा एसडीएम तन्मय खन्ना ( IAS ) को जुराली घाट के पास अवैध रेत उत्खनन करते 6-7 ट्रैक्टर नजर आया। एसडीएम श्री खन्ना के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जप्तीनामा की कार्रवाई करने मौके पर पहुंचे । टीम को देख अवैध रेत उत्खनन में लिप्त चालक मौके से भागने लगे । इसी बीच एसडीएम श्री खन्ना ने तत्परता दिखाते हुए दूसरे छोर में उत्खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया । ट्रैक्टर वाहन क्रमांक CG – 12 ,BU -6784 श्री कृष्णा ट्रैक्टर लिखा होना पाया गया । जानकारी लेने पर संबंधित ट्रैक्टर भरत प्रजापति का होना पाया गया। इसी दरम्यान अन्य ट्रैक्टर चालक भागने की कोशिश करने वाले वाहन चालक मोबाइल छोंड़कर भाग निकले ,जिनको ट्रेस कर संबंधित लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।बहरहाल कटघोरा जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से रेत तस्करों में हड़कम्प मचा है।
