बेंगलुरु। कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) रामचंद्र राव महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर उनके परिवार से जुड़ा एक पुराना लेकिन सनसनीखेज मामला चर्चा में आ गया है। दरअसल, रामचंद्र राव की बेटी कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव पहले से ही गोल्ड स्मगलिंग केस में जेल में बंद हैं।


👉14 किलो सोना स्मगलिंग केस में जेल में बंद हैं रान्या राव

रान्या राव वही अभिनेत्री हैं, जिन्हें पिछले साल दुबई से 14.8 किलो सोना तस्करी कर बेंगलुरु लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने उन्हें केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ही हिरासत में लिया था। फिलहाल रान्या बेंगलुरु सेंट्रल जेल में बंद हैं। डीआरआई ने इस मामले में रान्या पर 102 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया था, जिसमें उन्हें एक साल की सजा सुनाई गई है।
👉कैसे पकड़ी गई थीं रान्या राव
3 मार्च की रात रान्या राव दुबई से बेंगलुरु पहुंची थीं। जांच के दौरान सामने आया कि उन्होंने सोने के गहने पहन रखे थे और कपड़ों के अंदर सोने की छड़ें छिपा रखी थीं। पूछताछ में रान्या ने स्वीकार किया था कि उनके पास 17 सोने की छड़ें थीं। छापेमारी के दौरान उनके घर से करीब 2 करोड़ रुपये के सोने के गहने और ढाई करोड़ रुपये से अधिक नकद भी बरामद किए गए थे।
👉लगातार दुबई यात्राओं से बढ़ा शक
डीआरआई के अनुसार, रान्या राव लगातार अंतरराष्ट्रीय यात्राएं कर रही थीं। एक साल में उन्होंने 30 बार दुबई की यात्रा की थी, जबकि गिरफ्तारी से ठीक 15 दिन पहले ही वह चार बार दुबई जा चुकी थीं। जांच एजेंसियों को आशंका है कि इस दौरान उन्होंने कई बार सोना भारत तस्करी कर लाया। ईडी ने इस मामले में रान्या राव की 34 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी, जिसमें बेंगलुरु में दो मकान, एक औद्योगिक प्लॉट और एक कृषि भूमि शामिल है।
👉आईपीएस की बेटी बताकर लेती थीं पुलिस की मदद
जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि रान्या राव जब भी सोना तस्करी कर भारत आती थीं, तो खुद को आईपीएस अधिकारी की बेटी बताकर एयरपोर्ट पर स्थानीय पुलिसकर्मियों को बुला लेती थीं और उनसे घर तक ड्रॉप कराने में मदद लेती थीं। रान्या की गिरफ्तारी के समय भी यह तथ्य सामने आया था कि डीजीपी रामचंद्र राव उनके सौतेले पिता हैं, जिसने इस मामले को और अधिक संवेदनशील बना दिया था।
👉अब दोहरी चर्चा में परिवार
एक ओर जहां डीजीपी रामचंद्र राव को वीडियो विवाद के चलते निलंबित किया गया है, वहीं दूसरी ओर उनकी बेटी रान्या राव का गोल्ड स्मगलिंग मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस पूरे घटनाक्रम ने कर्नाटक प्रशासन और पुलिस महकमे को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
