रायपुर । स्पा सेंटर संचालक से अवैध वसूली और धमकाने के मामले में एएसपी राजेंद्र जायसवाल पर गाज गिर गई है। राज्य सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। इस फैसले की पुष्टि आज सुबह गृहमंत्री विजय शर्मा ने की थी।


जानकारी के अनुसार, बिलासपुर में एएसपी के तौर पर कार्यरत राजेंद्र जायसवाल पर आरोप था कि उन्होंने स्पा चेकिंग के नाम पर संचालकों से अवैध वसूली की और पैसे नहीं देने पर कार्रवाई की धमकी दी। इस मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एएसपी को वसूली करते हुए और संचालक को धमकाते हुए दिखाया गया था। वायरल वीडियो के बाद यह मामला सार्वजनिक हो गया, जिसके बाद राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसपी राजेंद्र जायसवाल को सस्पेंड कर दिया। यह कदम पुलिस विभाग और राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। राजेंद्र जायसवाल के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है और इस मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस पर कहा कि राज्य सरकार किसी भी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
