CG : कोरबा कलेक्टर रहीं किरण कौशल बनाई गईं आयुक्त समग्र शिक्षा ,पाठ्य पुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार , 3 IAS के प्रभार में फेरबदल ,देखें आदेश ….

रायपुर । राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए तीन IAS अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। जारी आदेश के अनुसार आकाश छिकारा को बस्तर जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है।

वहीं IAS किरण कौशल को समग्र शिक्षा का कमिश्नर बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार (एडिशनल चार्ज) भी सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि प्रियंका शुक्ला के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद से समग्र शिक्षा और पाठ्य पुस्तक निगम के पद रिक्त थे।

इसके अलावा IAS अवनीश शरण को उनकी मौजूदा जिम्मेदारी नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के साथ-साथ रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।