KORBA : हंसिया की नोंक पर डकैती , तलाश जारी …..

कोरबा। बीती रात अज्ञात लोगों ने हंसिया की नोंक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

प्रार्थिया सोनाबाई भुसड़ीपारा मोंगराबस्‍ती स्‍कूल के पीछे में रहती है। घटना दिनांक 21 जनवरी की रात को 3 लोग उसके घर में घुसकर डकैती को अंजाम दिए। पीड़िता ने बताया कि तीनों लोग मोटरसायकल से आये थे। रात को 12 बजे से 01 बजे के बीच घर के पीछे बाउड्री से कूदकर सोनाबाई के कमरा में तीन लोग अपना मुंह बांधे थे घुस गये और बेटा-बहू के कमरा में बाहर से ताला लगा दिये। तीनो सोनाबाई के कमरा में आकर कमरा में रखे हसिया को गर्दन में रखकर पैसा के संबंध में मारने की धमकी देते घर में रखे उसके मोबाईल एवं पेटी में रखे 5500 रुपये नगदी को लेकर भाग गये। ये लोग मोटर सायकल को घर के बाहर खड़ा किये थे। सोना बाई द्वारा चिल्‍लाने पर घर के दरवाजा को बाहर से बंद कर सभी मोटरसायकल से भाग गये पुलिस ने सोनाबाई की रिपोर्ट पर धारा 3(5), 309(6), 331(4)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर पता तलाश किया जा रहा है। कुछ संदेहियों से पूछताछ किए जाने की खबर है।